सुलतानपुर (उप्र), 19 जुलाई सुलतानपुर जिले के लम्भुआ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस को दो मजदूर के शव मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह एक शव नगर पंचायत क्षेत्र के ब्लॉक रोड क्रॉसिंग के निकट सुलतानपुर-जफराबाद रेल खण्ड पर मिला। जबकि, दूसरा शव केशवपुर गांव में एक बाग में पेड़ से लटका पाया गया।
रेल पटरी के शव को जीआरपी व पेड़ से लटकते शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे गेटमैन रवि कुमार ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि ब्लॉक रोड क्रॉसिंग के निकट रेल पटरी पर एक शव पड़ा हुआ है। शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को दी। बाद में शव की शिनाख्त भगीरथ पट्टी निवासी अच्छेलाल यादव (40) के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक अच्छेलाल मुंबई में किसी पेट्रोल पम्प पर काम करता था। करीब 10 दिन पहले वह गांव आया था, रविवार की देर रात वह घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। देर रात तक परिजन उसकी तलाश करते रहे।
दूसरी तरफ केशवपुर निवासी राकेश (30) पुत्र संतराम भी रविवार को शाम से घर से लापता था। वह दिहाड़ी मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था। उसके पिता के मुताबिक राकेश अवसाद से ग्रस्त था, रविवार की शाम से राकेश घर से गायब था, काफी खोजबीन की गई, पर उसका पता नहीं चला।
थाना प्रभारी दया शंकर मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।