दिल्लीः बुराड़ी में एक घर से संदिग्ध अवस्था में सात महिलाओं समेत 11 शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

By रामदीप मिश्रा | Published: July 1, 2018 08:52 AM2018-07-01T08:52:27+5:302018-07-01T09:24:34+5:30

पुलिस ने बताया कि दस शव फंदे से लटके मिले और इनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, जबकि 75 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था।

Bodies of 7 women and 4 men found at a house in Burari Delhi | दिल्लीः बुराड़ी में एक घर से संदिग्ध अवस्था में सात महिलाओं समेत 11 शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

11 dead bodies found at a house in Burari Delhi

नई दिल्ली, 01 जुलाईः दिल्ली के बुराड़ी इलाके से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक घर से संदिग्ध अवस्था में 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है। 

पुलिस ने बताया कि दस शव फंदे से लटके मिले और इनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, जबकि 75 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। ये सभी शव बुराड़ी के संत नगर मोहल्ले की गली नंबर 24 में गुरुद्वारे के पास एक घर से बरामद किए गए हैं। घर दो मंजिला बताया गया है। यह परिवार दूध और किराने का बिजनेस करता था। 

पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए शवों में दो भाई और उनकी पत्नियां थीं। इसके अलावा दो नाबालिग लड़के, एक बुजुर्ग मां और बहनें थीं। इनमें से 10 लोग फंदे से लटके हुए मिले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि किसी पड़ोसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। साथ ही साथ घर के आसपास नाकेबंदी कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का मान रही है। मामले के लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। 

 लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
A shocking picture has emerged from Delhi's Burari area. The dead bodies of 11 people have been recovered from a house in the suspected condition. However, it is still not known how these people have died. According to the information, the dead included seven women and four men.


Web Title: Bodies of 7 women and 4 men found at a house in Burari Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे