बोधगया सीरियल बम धमाकों के पाँच दोषियों को उम्रकैद, इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए करते थे काम

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 1, 2018 13:11 IST2018-06-01T13:11:04+5:302018-06-01T13:11:04+5:30

बोधगया सीरियल ब्लास्ट में 6 आरोपी बनाए गए थे। इनमें से एक आरोपी नाबालिग था जिसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया गया। वहां से उसे बोधगया व गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 3-3 वर्ष की सजा हो चुकी है। 

Bodh Gaya Serial blast Case ranchi NIA court verdict 5 accused life imprisonment | बोधगया सीरियल बम धमाकों के पाँच दोषियों को उम्रकैद, इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए करते थे काम

बोधगया सीरियल बम धमाकों के पाँच दोषियों को उम्रकैद, इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए करते थे काम

पटना, 1 जून:  बिहार के बोधगया में साल 2013 में सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सभी पांचों अपराधियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। एनआईए की विशेष अदालत ने आज 1 जून को इसपर फैसला सुनाया है। 

एनआईए की विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों पर 40-40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। चार साल 10 महीने बाद कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया है। 

बोधगया सीरियल ब्लास्टः बड़ी बातें

- राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने 11 मई को इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी।

PM मोदी ने सिंगापुर से और मजबूत किए रिश्ते, दोनों के बीच हुए कई अहम समझौतों

- इस मामले में 90 लोगों की गवाही दर्ज की गई। जिसके बाद आरोपी उमेर सिद्दिकी, अजहर उद्दीन कुरैशी, हैदर अली, मुजीबुल्लाह अंसारी और इम्तियाज को दोषी पाया गया। पटना के गांधी मैदान सीरियल ब्लास्ट में भी ये अभियुक्त हैं।

- बोधगया सीरियल ब्लास्ट में 6 आरोपी बनाए गए थे। इनमें से एक आरोपी नाबालिग था जिसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड भेज दिया गया। वहां से उसे बोधगया व गांधी मैदान सीरियल बम ब्लास्ट मामले में 3-3 वर्ष की सजा हो चुकी है। 

- उमेर और अजहर छत्तीसगढ़ के रायपुर के निवासी हैं, जबकि अन्य तीन झारखंड के रहने वाले हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Bodh Gaya Serial blast Case ranchi NIA court verdict 5 accused life imprisonment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे