बीएमसी को कोविशील्ड टीकों की 1.5 लाख खुराकें मिलीं, ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य : निगम आयुक्त

By भाषा | Published: April 25, 2021 08:05 PM2021-04-25T20:05:55+5:302021-04-25T20:05:55+5:30

BMC receives 1.5 lakh doses of Kovishield vaccines, oxygen supply normal: Corporation Commissioner | बीएमसी को कोविशील्ड टीकों की 1.5 लाख खुराकें मिलीं, ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य : निगम आयुक्त

बीएमसी को कोविशील्ड टीकों की 1.5 लाख खुराकें मिलीं, ऑक्सीजन आपूर्ति सामान्य : निगम आयुक्त

मुंबई, 25 अप्रैल बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि उसे कोविशील्ड टीकों की 1.5 लाख खुराकें मिली हैं और 26 अप्रैल को शहर के सभी टीकाकरण केन्द्रों का संचालन शुरू हो जाएगा।

इस महीने की शुरुआत में बीकेसी औद्योगिक जिले में स्थित विशाल कोविड-19 केन्द्र समेत मुंबई के 120 में से 75 केन्द्रों में खुराकों की कमी के कारण टीकाकरण रोक दिया गया था।

निगम आयुक्त आईएस चहल ने कहा, ''हमें आज कोविशील्ड टीकों की 1.5 लाख खुराकों का स्टॉक मिला है। मुंबई में सभी टीकाकरण केन्द्रों का संचालन कल से शुरू हो जाएगा। ''

उन्होंने कहा कि टीकों का स्टॉक ''बेहद सीमित'' होने की वजह से केवल चुनिंदा केन्द्रों पर ही कोवैक्सीन की दूसरी खुराक उपलब्ध होगी।

चहल ने कहा कि नगर निगम में ऑक्सीजन की आपूर्ति से संबंधित सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।

उन्होंने कहा, ''ऑक्सीजन आपूर्ति की स्थिति सामान्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMC receives 1.5 lakh doses of Kovishield vaccines, oxygen supply normal: Corporation Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे