मुंबई में कोविड-19 टीका भंडारण केन्द्र तैयार कर रही बीएमसी
By भाषा | Updated: December 9, 2020 21:05 IST2020-12-09T21:05:28+5:302020-12-09T21:05:28+5:30

मुंबई में कोविड-19 टीका भंडारण केन्द्र तैयार कर रही बीएमसी
मुंबई, नौ दिसंबर बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) यहां कंजूरमार्ग इलाके में अपने एक भवन में कोविड-19 टीका भंडारण केन्द्र तैयार कर रही है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि शहर में नगर-निगम द्वारा संचालित चार अस्पतालों में पहले से मौजूद भंडारण केंद्रों के अतिरिक्त यह नया टीका भंडारण केन्द्र तैयार किया जा रहा है।
निगम के एक और अधिकारी ने कहा कि बीएमसी ने नए कोविड-19 टीका भंडारण केन्द्र के लिये पूर्वी उपनगर के कंजूरमार्ग में स्थित अपने पांच मंजिला भवन का चयन किया है। केन्द्र भवन के पहले तल पर तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सियो अस्पताल, नायर अस्पताल, केईएम अस्पताल तथा कूपर अस्पताल में भंडारण की सुविधा है।
काकानी ने कहा कि निगम इस साल के अंत से पहले कंजूरमार्क केन्द्र को तैयार करने के प्रयास कर रहा है। उसने कोविड-19 टीकों को कम तापमान में रखने के लिये कूलर और फ्रिज खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, ''हम 31 दिसंबर से पहले टीका भंडारण केन्द्र को तैयार करने के प्रयास कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।