लाइव न्यूज़ :

गोवा: प्रमोद सावंत के शपथ समारोह में काले मास्क या कपड़ों को नहीं मिलेगी अनुमति

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 26, 2022 22:24 IST

गोवा भाजपा के प्रमुख सदानंद शेत तनवड़े ने कहा कि काले मास्क और काले कपड़े पहने लोगों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि शपथ समारोह के दरवाजे गोवा की जनता के लिए खुले रहेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रमोद सावंत 28 मार्च को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगेशपथ ग्रहण समारोह पणजी के पास डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित हो रहा हैशपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे

दिल्ली: गोवा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधायक दल के नेता चुने गये प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक शपथ समारोह कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को पहले ही इस बात की हिदायत दे दी गई है कि काले मास्क या काले कपड़े पहने वाले किसी भी शख्स को समारोह कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिलेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए गोवा भाजपा के प्रमुख सदानंद शेत तनवड़े ने कहा, "काले मास्क और काले कपड़े पहने लोगों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, शपथ समारोह के दरवाजे गोवा की जनता के लिए खुले रहेंगे।"

उन्होंने बताया कि प्रमोद सावंत सुबह 11 बजे पणजी के पास डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे। तनवडे ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि प्रमोद सावंत के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

मालूम हो कि 14 फरवरी को गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सदस्यीय सदन में भारतीय जनता पार्टी ने कुल 20 सीटें जीती हैं। कुछ निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के समर्थन से भाजपा दूसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने जा रही है।

इस बीच कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने भाजपा विधायक के नेता प्रमोद सावंत के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने वाले लोगों के कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बढ़ती ईंधन की कीमतों को लेकर प्रश्न करें और इस मुद्दे जोर-शोर से उनके सामने उठाएं। 

माइकल लोबो ने कहा, "हम चुनाव बाद देश में बढ़ रहे ईंधन के दामों में वृद्धि का विरोध करते हैं। पीएम को इसे तुरंत वापस लेने के लिए जो भी उपाय करना चाहिए। वह (पीएम) यहां आ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि शपथ समारोह में मौजूद दर्शकों में से कोई खड़ा होकर ईंधन दामों का मुद्दा जरूर उठायेगा। ईंधन के बढ़ते दाम के कारण केवल गोवा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में गर्मी बढ़ गई है।" 

इससे पहले आज कांग्रेस विधायक दल और अन्य विपक्षी विधायकों ने सर्वसम्मति से गोवा विधानसभा के अध्यक्ष के लिए आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में पूर्व पर्यावरण मंत्री एलेक्सो सिक्वेरिया के नाम को मंजूरी दी। इस मामले में बात करते हुए विपक्षी नेता दिगंबर कामत ने कहा, "विपक्षी विधायकों के बीच इस बात पर सहमति थी कि अलेक्सो सिकेरा को विपक्ष की ओर से गोवा विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार होना चाहिए।"

टॅग्स :गोवाBJPप्रमोद सावंतनरेंद्र मोदीराजनाथ सिंहअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"