ब्लैक फंगस को हरियाणा में अधिसूचित रोग घोषित किया गया: विज

By भाषा | Updated: May 15, 2021 16:35 IST2021-05-15T16:35:10+5:302021-05-15T16:35:10+5:30

Black fungus declared notified disease in Haryana: Vij | ब्लैक फंगस को हरियाणा में अधिसूचित रोग घोषित किया गया: विज

ब्लैक फंगस को हरियाणा में अधिसूचित रोग घोषित किया गया: विज

चंडीगढ़, 15 मई हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित कर दिया है।

विज ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि अब यदि इस बीमारी के मामले सामने आते हैं तो डॉक्टरों को संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को इसकी जानकारी देनी होगी।

म्यूकरमाइकोसिस के नाम से जाना जाने वाला ब्लैक फंगस संक्रमण म्यूकर नामक फंगस के कारण होता है।

विज ने कहा कि यदि राज्य के किसी सरकारी या निजी अस्पताल में कोई रोगी ब्लैक फंगस से पीड़ित पाया जाता है तो इसकी जानकारी संबंधित सीएमओ को देनी होगी ताकि बीमारी की रोकथाम के लिये उचित कदम उठाए जा सकें।

पीजीआईएमएस, रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे सभी चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे और उन्हें ब्लैक फंगस के इलाज के बारे में बताएंगे।

हाल में कई राज्यों में विशेष रूप से मधुमेह से पीड़ित कोविड-19 के कई रोगियों को म्यूकरमाइकोसिस होने के मामले सामने आए हैं।

इस महीने की शुरुआत में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कोविड-19 से म्यूकरमाइकोसिस होने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि हालात पर नजर रखी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Black fungus declared notified disease in Haryana: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे