लाइव न्यूज़ :

मानसून सत्र के पहले दिन ही मरांडी को विपक्ष का नेता न मानने पर भाजपा का हंगामा

By भाषा | Published: September 03, 2021 4:23 PM

Open in App

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही शुक्रवार को शोक प्रस्ताव पढ़े जाने के दौरान मुख्य विपक्षी भाजपा ने पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विपक्ष के नेता की मान्यता न दिये जाने का मामला उठाया और जमकर हंगामा किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही यह मामला उठाया और विधानसभाध्यक्ष से पूछा कि आखिर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को किस कारण से अभी तक विपक्ष के नेता की मान्यता नहीं दी गयी है? विधानसभाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि इस मुद्दे पर सत्र के दौरान बाद में बात होगी लेकिन शाही बिना रुके बोलते रहे। शाही के समर्थन में भाजपा के विरंचीनारायण, अनंत ओझा, नीलकंठ सिंह मुंडा एवं पूर्व विधानसभाध्यक्ष सीपी सिंह भी आ गए। विधानसभाध्यक्ष ने शाही एवं भाजपा के अन्य विधायकों को शांत होकर शोक प्रस्ताव पर चर्चा करने की सलाह दी क्योंकि यही विधायिका की परंपरा है लेकिन भाजपा विधायक नहीं माने और उन्होंने विधानसभाध्यक्ष द्वारा मरांडी को विपक्ष के नेता की मान्यता न दिये जाने का विरोध जारी रखा। भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान अपने शोक प्रस्ताव में विधानसभाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। महतो ने कहा कि इस विभीषिका में सभी ने किसी न किसी अपने को खोया है जिसका समाज को दर्द है। मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के बाद अब तक दिवंगत हुए लोगों का नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने तोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया जिनमें झारखंड की हाकी खिलाड़ियों निक्की प्रधान एवं सलीमा टेटे भी शामिल थीं। विधानसभाध्यक्ष के साथ पक्ष और विपक्ष ने मिल्खा सिंह, सोली सोराबजी, पंडित राजन मिश्र, दिलीप कुमार, चंदन मित्रा, जगन्नाथ पहाड़िया, आरएल भाटिया समेत तमाम अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। मानसून सत्र में अब सोमवार से चार दिनों की कार्यवाही शेष है जिसमें प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा और एक दिन रोजगार एवं महंगाई पर चर्चा कराने का भी आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतJharkhand Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने शुरू की तैयारी, सभी 14 लोकसभा सीटों पर प्रभारी, संयोजक नियुक्ति, देखें लिस्ट

भारतJharkhand Assembly: पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी को नहीं इस विधायक को भाजपा ने विधायक दल नेता बनाया, जानें कौन हैं...

भारतLok Sabha Elections 2024: लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बड़ा बदलाव, दूसरे दल से आए नेताओं पर भाजपा का दांव!, जानें आखिर क्या है समीकरण

भारतबाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा प्रमुख बनते ही गरजे जेएमएम पर, बोले- 'आदिवासी अब नहीं देंगे मौका, हम करेंगे उनकी सत्ता से मुकाबला'

भारतझारखंड: बजट सत्र का पहला दिन रहा हंगामेदार, बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा की मांग, भाजपा विधायकों ने धरना दिया

भारत अधिक खबरें

भारतMumbai LS Polls 2024: वर्ली बूथ में शौचालय के अंदर मृत मिला शिवसेना (यूबीटी) का पोलिंग एजेंट, पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 5वें चरण में 57% से अधिक मतदान हुआ, पश्चिम बंगाल 73% मतदान के साथ आगे

भारतVIDEO: 'मोदी के भक्त हैं प्रभु जगन्नाथ',संबित पात्रा के कथित विवादित बयान ओडिशा कांग्रेस ने की माफी की मांग

भारतBihar Lok Sabha Polls 2024: बिहार में शाम 5 बजे तक कुल 52.35% हुआ मतदान

भारतHeat Wave In Delhi: हीटवेव का रेड अलर्ट, दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी