बाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा प्रमुख बनते ही गरजे जेएमएम पर, बोले- 'आदिवासी अब नहीं देंगे मौका, हम करेंगे उनकी सत्ता से मुकाबला'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 5, 2023 01:45 PM2023-07-05T13:45:21+5:302023-07-05T13:51:39+5:30

झारखंड भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि अदिवासी बहुल झारखंड की जनता उन्हें दोबारा शासन का मौका नहीं देगी।

Babulal Marandi thundered on JMM as soon as he became Jharkhand BJP chief, said- 'Tribals will not give chance now, we will compete with their power' | बाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा प्रमुख बनते ही गरजे जेएमएम पर, बोले- 'आदिवासी अब नहीं देंगे मौका, हम करेंगे उनकी सत्ता से मुकाबला'

बाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा प्रमुख बनते ही गरजे जेएमएम पर, बोले- 'आदिवासी अब नहीं देंगे मौका, हम करेंगे उनकी सत्ता से मुकाबला'

Highlightsझारखंड भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया हेमंत सोरेन सरकार पर हमला हेमंत सोरेन की जेएमएम गठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे प्रतिमानों को ध्वस्त कर दिया हैझारखंड की अदिवासी बहुल जनता उन्हें दोबारा शासन का मौका नहीं देगी और हम उनसे करेंगे मुकाबला

रांची: झारखंड भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीते मंगलवार को पार्टी आलाकमान द्वारा उन्हें झारखंड भाजपा का दायित्व सौंपे जाने के बाद मौजूदा सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की जेएमएम गठबंधन की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे प्रतिमानों को ध्वस्त कर दिया है। इसलिए अब अदिवासी बहुल झारखंड की जनता उन्हें दोबारा शासन का मौका नहीं देगी।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बालू बाल मरांडी ने बतौर झारखंड भाजपा प्रमुख अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि वह राज्य की भलाई के लिए अपनी बौद्धिक और शारीरिक क्षमता के अनुसार सूबे की भलाई के लिए काम करें और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए झारखंड से पार्टी को अधिक से अधिक सीटें दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करें।

उन्होंने कहा कि बतौर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनकी प्राथमिकता बिल्कुल स्पष्ट है कि वो सबसे पहले आने वाले आम चुनाव में पार्टी के लिए काम करें। इसलिए वो सबसे पहले राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे और सभी नेताओं, कार्यकर्ता और चुने हुए पार्टी के जन-प्रतिनिधियों के साथ मिलकर व्यापक योजना बनाएंगे।

बाबू लाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा के पिछले चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर कहा कि बेशक हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन उसका प्रमुख कारण था कि झारखंड की जनता ने ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को मौका देने के बारे में सोचा और अब जब उन्होंने हेमंत सोरेन की गठबंधन वाली सरकार को परख लिया है। इसलिए हमें भरोसा है कि जनता अबल उन्हें दोबारा नहीं देगी क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है। आदिवासी समुदायों का जेएमएम से मोहभंग हो चुका है और वो खुद को भाजपा के साथ जोड़ रहे हैं।

उन्होंने झारखंड भाजपा के भविष्य की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि हम मौजूदा सोरेन सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे और उनके बेनकाब हो चुके भष्टाचार को जनता के बीच ले जाएंगे। भाजपा एक राजनीति एक संगठन के रूप में पूरी दमखम के साथ सत्तारूढ़ जेएमएम गठबंधन सरकार का मुकाबला करेगी और लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अगले विधानसभा में जेएमएम, कांग्रेस समेत तमाम दलों को हराकर सत्ता हासिल करने का प्रयास करेगी।

Web Title: Babulal Marandi thundered on JMM as soon as he became Jharkhand BJP chief, said- 'Tribals will not give chance now, we will compete with their power'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे