निकाय चुनाव में अपेक्षित नहीं रहा भाजपा का प्रदर्शन : पूनियां

By भाषा | Updated: December 14, 2020 20:40 IST2020-12-14T20:40:00+5:302020-12-14T20:40:00+5:30

BJP's performance not expected in civic elections: Pooni | निकाय चुनाव में अपेक्षित नहीं रहा भाजपा का प्रदर्शन : पूनियां

निकाय चुनाव में अपेक्षित नहीं रहा भाजपा का प्रदर्शन : पूनियां

जयपुर, 14 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने सोमवार को कहा कि जिन 50 नगर निकायों में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं वहां पार्टी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है और उन क्षेत्रों में अधिक मजबूती से काम किए जाने की आवश्यकता है।

पूनियां ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा 50 निकायों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई, यद्यपि इनमें अधिकांश पूर्वी राजस्थान, भरतपुर संभाग सहित वो 40 क्षेत्र हैं जहाँ विगत विधानसभा चुनाव में भी हमें जीत नहीं मिली थी। इस पूरे संभाग में मात्र एक विधायक है और भविष्य में यहाँ मजबूती से काम करने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस के पास भी खुश होने का खास कारण नहीं है क्योंकि सत्ता में रहते हुए भी उसे 50 में से मात्र 14 निकायों में बहुमत मिला है और निर्दलियों ने सत्ता पर बढ़त बनाई है।

पूनियां ने कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गये कथित पत्र को लेकर भी कटाक्ष किया है। पूनियां के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत बताएं कि उनके ' मंत्रिमण्डल में ये कौनसी खरपतवार है जिसका जिक्र कांग्रेस के विधायक ने अपने पत्र में किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's performance not expected in civic elections: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे