पश्चिम बंगाल में शनिवार से शुरू होगाी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

By भाषा | Updated: February 5, 2021 17:21 IST2021-02-05T17:21:19+5:302021-02-05T17:21:19+5:30

BJP's Parivartan Yatra will begin in West Bengal from Saturday | पश्चिम बंगाल में शनिवार से शुरू होगाी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

पश्चिम बंगाल में शनिवार से शुरू होगाी भाजपा की परिवर्तन यात्रा

नयी दिल्ली, पांच फरवरी भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 10 साल पुरानी सत्ता को समाप्त करने के लिए शनिवार को नाडिया जिले से अपना अभियान ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेंगे।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि यात्रा पांच चरणों में राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में होगी जहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है। यात्रा शुरू होने से पहले वह कुछ समारोहों में शामिल होंगे। वह मालदा जिले के शाहपुर गांव में 3,000 से ज्यादा किसानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘वह दोपहर साढ़े 12बजे मालदा में फोआरा रोड से श्री रबिन्द्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा तक रोड शो करेंगे।’’

भाजपा अध्यक्ष भक्ति आंदोलन के संत चैतन्य महाप्रभु को भी श्रद्धांजलि देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP's Parivartan Yatra will begin in West Bengal from Saturday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे