भाजपा के एम रघुनंदन राव ने तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव जीता
By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:00 IST2020-11-10T21:00:07+5:302020-11-10T21:00:07+5:30

भाजपा के एम रघुनंदन राव ने तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव जीता
हैदराबाद, 10 नवंबर भाजपा के एम रघुनंदन राव ने मंगलवार को तेलंगाना में दुब्बाक विधानसभा उपचुनाव जीता। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी।
राव ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सोलीपेटा सुजाता को हराया है।
सिद्दीपेट की जिलाधिकारी भारती होल्लिकेरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भाजपा उम्मीदवार 1079 मतों के अंतर से विजयी हुए।’’
जिलाधिकारी के अनुसार राव को 63,352 वोट मिले, जबकि सुजाता ने 62,273 मत हासिल किये। इस विधानसभा क्षेत्र में तीन नवंबर को मतदान हुआ था।
टीआरएस के विधायक सोलीपेटा रामालिंगा रेड्डी का अगस्त में निधन होने की वजह से यह उपचुनाव कराया गया। टीआरएस ने इस सीट से रामालिंगा रेड्डी की पत्नी सुजाता को प्रत्याशी बनाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।