भाजपा की महाराष्ट्र में टीम लोकसभा गठित, क्लस्टर होगा नाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 6, 2019 03:41 AM2019-01-06T03:41:50+5:302019-01-06T03:41:50+5:30

भाजपा हर लाभार्थी तक पहुंचकर उससे चुनाव में समर्थन की अपील करेगी. इसी प्रकार हर मतदान केंद्र के लिए शक्ति केंद्र प्रमुख नियुक्तकिए जाएंगे. उन पर बूथ एवं मतदाता सूची पेज प्रमुख से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मतदान कराने की जवाबदारी होगी.

BJP's Lok Sabha team Maharashtra formed, cluster will be named | भाजपा की महाराष्ट्र में टीम लोकसभा गठित, क्लस्टर होगा नाम

फाइल फोटो

2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को बेहतर करने का लक्ष्य सामने रखकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. पार्टी ने इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया है जिसे क्लस्टर का नाम दिया गया है.

इसका प्रमुख पालकमंत्री चंद्रशेखर को बनाया गया है जबकि राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल को इसका प्रभारी बनाया गया है. पार्टी ने चुनाव को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाथार्थियों से सीधे संपर्क करने का फैसला किया है. इसके लिए टीम में लाभार्थी संपर्क प्रमुखों को नियुक्त किया है.

भाजपा हर लाभार्थी तक पहुंचकर उससे चुनाव में समर्थन की अपील करेगी. इसी प्रकार हर मतदान केंद्र के लिए शक्ति केंद्र प्रमुख नियुक्तकिए जाएंगे. उन पर बूथ एवं मतदाता सूची पेज प्रमुख से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक मतदान कराने की जवाबदारी होगी.

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देने का फैसला किया गया है. पार्टी इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी के कार्यों को पहुंचाने का प्रयास करेगी. इसके लिए मंडलवार टीमों का भी गठन किया जा चुका है.

टीम में 15 सदस्य भाजपा की इस चुनावी टीम में 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. इसमें क्लस्टर प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले एवं लोकसभा प्रभारी डॉ. प्रवीण पोटे पाटिल हैं. इसके लिए शहराध्यक्ष सुधाकर कोहले को संयोजक बनाया गया है. केतन मोहितकर सोशल मीडिया प्रमुख एवं अनूप सिंह सहप्रमुख रहेंगे.

चंदन गोस्वामी को मीडिया प्रमुख एवं संजय चिंचोले और ब्रजभूषण शुक्ला को सहप्रमुख की जवाबदारी दी गई है. इसी प्रकार अधि. उदय डबले को विधि प्रमुख एवं अधि. नचिकेत व्यास को सह प्रमुख, अर्चना डेहनकर एवं प्रगति पाटिल, विशाखा मोहोड़ को महिला लाभार्थियों से संपर्क करने की जवाबदारी दी गई. पुरुष लाभार्थियों से संपर्क की जिम्मेदारी जयप्रकाश गुप्ता को दी गई है. सुधीर देऊलगांवकर को लोकसभा प्रशासकीय प्रमुख बनाया गया है.

Web Title: BJP's Lok Sabha team Maharashtra formed, cluster will be named