भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा शुक्रवार को जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हुई।केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हुए। इससे पहले इन नेताओं ने यहां श्री गोविंद देव मंदिर में पूजा अर्चना की। यात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत व संवाद कार्यक्रम रखे गए हैं।उल्लेखनीय है कि जन आशीर्वाद यात्रा 19 अगस्त को भिवाड़ी से शुरू होकर रात में जयपुर पहुंची थी। इस दौरान 15 से अधिक जनसभाएं हुईं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।