कोलकाता नगर निगम चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर भाजपा की अपील खारिज
By भाषा | Updated: December 17, 2021 23:59 IST2021-12-17T23:59:34+5:302021-12-17T23:59:34+5:30

कोलकाता नगर निगम चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर भाजपा की अपील खारिज
कोलकाता, 17 दिसंबर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपनी एकल पीठ के उस फैसले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अपील खारिज कर दी है, जिसमें राज्य पुलिस को- और ना कि केंद्रीय बलों को-19 दिसंबर के कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनावों में सुरक्षा मुहैया करने का आदेश दिया गया था।
मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी), राज्य प्राधिकारों की मदद से, मतदताओं का विश्वास बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय करे।
पीठ ने राज्य सरकार को प्रत्येक मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अपने पूर्व के आदेश का पूर्ण अनुपालन का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।