भाजपा की युवा इकाई ने हवाईअड्डे पर ओलंपिक दल का किया स्वागत

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:06 IST2021-08-09T22:06:41+5:302021-08-09T22:06:41+5:30

BJP youth wing welcomes Olympic contingent at airport | भाजपा की युवा इकाई ने हवाईअड्डे पर ओलंपिक दल का किया स्वागत

भाजपा की युवा इकाई ने हवाईअड्डे पर ओलंपिक दल का किया स्वागत

नयी दिल्ली, नौ अगस्त भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने तोक्यो ओलंपिक से लौटने पर भारतीय प्रतिनिधमंडल का सोमवार को यहां हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि वैसे तो भारतीय दल के अधिकांश सदस्य पहले ही भारत लौट चुके हैं लेकिन सोमवार को स्वर्ण पदक विजेता, नीरज चोपड़ा, कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और हॉकी की पुरूष और महिला टीम सोमवार को लौटी।

भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, महासचिव राजू बिष्ट, महासचिव रोहित चहल सहित अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

बयान में कहा गया, ‘‘भाजयुमो ने ढोल और नगाड़े के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनपर फूल भी बरसाए गए।’’

इस अवसर पर सूर्या ने कहा, ‘‘तोकयो ओलंपिक में भाग लेने वाला भारत का हर खिलाड़ी वास्तव में चैंपियन है। भाजयुमो का इरादा इनके कठिन परिश्रम और देश का उन्होंने जो गौरव बढ़ाया है, उसका सम्मान करना है।’’

उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।

ज्ञात हो कि इस बार भारत ने ओलंपिक में अब तक का अपवना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात पदक जीते। इसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP youth wing welcomes Olympic contingent at airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे