भाजपा जम्मू कश्मीर में आगामी डीडीसी चुनावों में जीत दर्ज करेगी: ठाकुर

By भाषा | Updated: November 21, 2020 23:06 IST2020-11-21T23:06:28+5:302020-11-21T23:06:28+5:30

BJP will win the upcoming DDC elections in Jammu and Kashmir: Thakur | भाजपा जम्मू कश्मीर में आगामी डीडीसी चुनावों में जीत दर्ज करेगी: ठाकुर

भाजपा जम्मू कश्मीर में आगामी डीडीसी चुनावों में जीत दर्ज करेगी: ठाकुर

जम्मू, 21 नवम्बर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा जम्मू कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ‘‘विभाजनकारी’’ ताकतों को इन चुनावों में एक अच्छा सबक सिखाया जाए।

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री और जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में पार्टी के प्रभारी ठाकुर ने कहा, ‘‘भाजपा डीडीसी चुनावों में विकास के लिए और पाकिस्तान तथा चीन को उनके नापाक एजेंडों में हराने के लिए हर एक सीट जीतेगी।’’

उन्होंने गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के स्पष्ट संदर्भ में कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां (जम्मू और कश्मीर) के राजनीतिक दल पाकिस्तान और चीन के समर्थन में बयान दे रहे हैं।’’

ठाकुर ने यहां पार्टी मुख्यालय में कई बैठकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना भाजपा कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि इन विभाजनकारी ताकतों को इन चुनावों में एक अच्छा सबक सिखाया जाए और कोई भी व्यक्ति ‘तिरंगा’ (राष्ट्रीय ध्वज) के खिलाफ या पाकिस्तान और चीन के पक्ष में बोलने की हिम्मत न करे।’’

केंद्रीय मंत्री ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक ले जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will win the upcoming DDC elections in Jammu and Kashmir: Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे