लोकसभा चुनाव में सुशासन और विकास ही होंगे बीजेपी के मुद्दे: राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: April 28, 2018 07:04 PM2018-04-28T19:04:09+5:302018-04-28T19:04:09+5:30

इसके साथ ही उन्होंने देश के युवाओं को राष्ट्र के लिये अनमोल पूंजी बताई। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिना युवा शक्ति की भागीदारी के न तो देश आगे बढ़ पायेगा और न ही विकास हो सकेगा।

BJP will have good governance and development in Lok Sabha elections: Rajnath Singh | लोकसभा चुनाव में सुशासन और विकास ही होंगे बीजेपी के मुद्दे: राजनाथ सिंह

लोकसभा चुनाव में सुशासन और विकास ही होंगे बीजेपी के मुद्दे: राजनाथ सिंह

लखनऊ, 28 अप्रैल: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बीजेपी अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव सिर्फ सुशासन और विकास के मुद्दों पर ही लड़ेगी। आश्रम हरिहर धाम पहुंचे गृह मंत्री ने संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सिर्फ दो ही मुद्दे होंगे-सुशासन और विकास।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत प्रगति की नयी ऊंचाइयां छू रहा है। सुशासन और विकास की प्राथमिकताओं के साथ काम करने वाले मोदी ने हिन्दुस्तान के लोगों में नयी आशा का संचार किया है। इस सवाल पर कि क्या भाजपा गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव में पराजय का बदला आगामी 28 मई को होने वाले कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव में ले सकेगी, सिंह ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम कैराना उपचुनाव जरूर जीतेंगे। गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा पर कहा कि भारत केवल चीन ही नहीं, बल्कि अपने हर पड़ोसी देश से अच्छे सम्बन्ध बनाना चाहता है।

इसके साथ ही उन्होंने देश के युवाओं को राष्ट्र के लिये अनमोल पूंजी बताई। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिना युवा शक्ति की भागीदारी के न तो देश आगे बढ़ पायेगा और न ही विकास हो सकेगा। सिंह ने यहां इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें गर्व है कि वह परिषद से जुड़े रहे हैं।

उन्होंने कहा,'हम अपने नौजवानों को देश के विकास तक ही सीमित नहीं रखना चाहते है बल्कि हम चाहते है कि देश के युवा राष्ट्र निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।' सिंह ने कहा,'देश में आज 65 प्रतिशत जनसंख्या नौजवानों की है और ऐसे नौजवानों की है जिनकी आयु 35 साल से कम है। कोई भी देश अपने नौजवानों को बोझ नहीं मानता ​बल्कि युवा शक्ति को देश के विकास में सहायक मानता है और इससे देश को लाभ प्राप्त होगा।' उन्होंने कहा कि नौजवानों को देश के विकास में भागीदार बनाये बिना हम देश को उन ऊचांइयों पर नहीं ले जा सकते है, जिन ऊचांइयों पर हम ले जाना चाहते हैं।

सिंह ने कहा, 'मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत को आजादी प्राप्त हुई तो यहां के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर लगभग तीन से साढ़े तीन प्रतिशत थी। दुनिया के अर्थशास्त्री यह कहते थे कि भारत ऐसा देश है जिसकी जीडीपी की दर में कोई बढोत्तरी नहीं हो सकती और यह तीन से साढे तीन फीसदी के आसपास ही रहेगी। लेकिन आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था कि जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने तो वह देश की जीडीपी 8.4 फीसदी तक ले जाने में कामयाब हुए। 

उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को केवल रोजगार तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि हमें उनके अंदर की प्रतिभा को भी बाहर निकालना है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व गुरू के रूप में माना जाता है। हमारे युवाओं को चाहिये कि वे लोगों से विभिन्न मुद्दों पर मतभेद तो रखें लेकिन उनसे मनभेद नहीं रखें। हमें दूसरों की बातों को सुनने का भी धैर्य रखना चाहिए।
(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: BJP will have good governance and development in Lok Sabha elections: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे