बीजेपी ने 40 लोगों को पार्टी से निकाला, गंभीर आरोपों के तहत की छंटनी, यहां देखें लिस्ट

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 29, 2019 08:25 PM2019-09-29T20:25:58+5:302019-09-30T05:29:53+5:30

बीजेपी ने निकाले गए लोगों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शामिल नामों के मुताबिक, बीजेपी ने ऊंचे और अहम पदों पर बैठे लोगों की छटनी है।

BJP Uttarakhand expells 40 members from party 'for indulging in anti-party activities | बीजेपी ने 40 लोगों को पार्टी से निकाला, गंभीर आरोपों के तहत की छंटनी, यहां देखें लिस्ट

बीजेपी का झंडा। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 40 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी ने निकाले गए लोगों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शामिल नामों के मुताबिक, ऊंचे और अहम पदों पर बैठे लोगों की छटनी की गई है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 40 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन लोगों को गंभीर आरोप लगे थे। उत्तराखंड की बीजेपी इकाई ने आरोपी सदस्यों की बर्खास्तगी की। बीजेपी ने निकाले गए लोगों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में शामिल नामों के मुताबिक, बीजेपी ने ऊंचे और अहम पदों पर बैठे लोगों की छंटनी की है।

बता दें कि उत्तराखंड में पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले 40 पदाधिकारियों को बीजेपी ने रविवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया। 

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जल्द ही इनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी। 


यहां जारी एक विज्ञप्ति में भंडारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिला स्तर पर गठित समितियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के विरूद्ध नामांकन भरने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में प्रथम द्रष्टया संलिप्तता के कारण 40 पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है। शीघ्र ही उनके निष्कासन की कार्यवाही की जायेगी। 

पदमुक्त होने वाले सर्वाधिक 14 पदाधिकारी टिहरी से हैं जबकि नैनीताल से नौ, बागेश्वर से छह, पिथौरागढ से चार, पौडी, उत्तरकाशी और देहरादून से दो-दो तथा अल्मोडा से एक पदाधिकारी को पदमुक्त किया गया है। प्रदेश में पांच, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। 

(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: BJP Uttarakhand expells 40 members from party 'for indulging in anti-party activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे