आम्बेडकर के अनुयायियों को नक्सली घोषित करने का प्रयास कर रही भाजपा: नाना पटोले
By भाषा | Updated: October 29, 2021 00:53 IST2021-10-29T00:53:24+5:302021-10-29T00:53:24+5:30

आम्बेडकर के अनुयायियों को नक्सली घोषित करने का प्रयास कर रही भाजपा: नाना पटोले
मुंबई, 28 अक्टूबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह भीम राव आंबेडकर के अनुयायियों को नक्सली घोषित करने के लिए अपनी सरकारी मशीनरी का उपयोग कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पटोले ने यह बयान दिया।
उन्होंने कहा, “भाजपा ने (केंद्र में 2014 में) सत्ता में आने के बाद जानबूझकर बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर के अनुयायियों को नक्सली घोषित करने का काम किया है। यह उनके राजनीतिक प्रभाव को और कम करने का प्रयास है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।