भाजपा ने अखिलेश की टिप्पणी को बेहूदा करार दिया, औरंगजेब से की तुलना

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:36 IST2021-12-13T21:36:27+5:302021-12-13T21:36:27+5:30

BJP termed Akhilesh's remarks as ridiculous, compared to Aurangzeb | भाजपा ने अखिलेश की टिप्पणी को बेहूदा करार दिया, औरंगजेब से की तुलना

भाजपा ने अखिलेश की टिप्पणी को बेहूदा करार दिया, औरंगजेब से की तुलना

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिये उनके ताने को 'सबसे अभद्र' और 'बेहूदा' करार दिया।

यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किये जाने और भाजपा सरकार की ओर से एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग वाराणसी में तब रहते हैं, जब उनका अंत निकट होता है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, लोगों के लिए अपने जीवन के अंतिम दिन इस शहर में बिताना शुभ माना जाता है।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने अयोध्या में 'कारसेवकों' पर गोलियां चलाई थीं और ''ऐसी बेहूदा और अभद्र टिप्पणियां उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं।''

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''अगर उन्हें हिंदू मान्यताओं के बारे में कोई सहानुभूति होती, तो वे काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन का स्वागत करते, लेकिन उन्हें केवल अपने वोट बैंक की चिंता है। राजनीतिक मतभेद एक बात है, लेकिन किसी के अंत की कामना करना निंदनीय है। लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।''

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि यादव ने उसी मानसिकता के साथ बात की, जिससे कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि औरंगजेब ने विश्वनाथ मंदिर को नष्ट करने की कोशिश की थी और यादव अब उनके साथ खड़े हैं।

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यादव की टिप्पणियों को ''शर्मनाक'' बताया और कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव हारने की संभावनाओं के चलते अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एक ऐसे दिन जब एक बहुत बड़ा काम पूरा हुआ है, उस दिन मोदी की मृत्यु की कामना करना उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणियों से किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योंकि वह औरंगजेब की मानसिकता और कार्यों में विश्वास करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP termed Akhilesh's remarks as ridiculous, compared to Aurangzeb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे