'वोट न दें या परिणाम भुगतें': अमित मालवीय ने TMC विधायक का BJP वोटर्स को धमकाने का शेयर किया वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: March 29, 2022 10:27 AM2022-03-29T10:27:09+5:302022-03-29T10:39:06+5:30

वीडियो को शेयर करते हुए मालवीय ने कैप्शन में लिखा टीएमसी के पांडवेश्वर (आसनसोल) के विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा मतदाताओं और समर्थकों को खुली धमकी देते हुए कहते हैं कि वे बाहर न आएं और वोट न दें, अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे।

BJP shares video of TMC MLA Naren Chakraborty threatening its voters | 'वोट न दें या परिणाम भुगतें': अमित मालवीय ने TMC विधायक का BJP वोटर्स को धमकाने का शेयर किया वीडियो

'वोट न दें या परिणाम भुगतें': अमित मालवीय ने TMC विधायक का BJP वोटर्स को धमकाने का शेयर किया वीडियो

Highlightsआसनसोल लोकसभा सीट पर चार विधानसभा सीटों के साथ उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा। टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भगवा पार्टी के मतदाताओं को धमकी देते हुए एक वीडियो साझा किया है।

कोलकाता: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने टीएमसी विधायक नरेन चक्रवर्ती का भगवा पार्टी के मतदाताओं को धमकी देते हुए एक वीडियो साझा किया है। वहीं, चुनाव आयोग से वीडियो पर ध्यान देने के लिए कहते हुए मालवीय ने बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की भी आलोचना की। इस दौरान मालवीय ने सीएम बनर्जी पर ऐसे विधायकों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। 

वीडियो में नरेन चक्रवर्ती भाजपा के मतदाताओं और समर्थकों को खुलेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि वे बाहर न आएं और वोट न दें अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे। चक्रवर्ती ने ये भी कहा कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया, तो वे राज्य में रह सकते हैं और नौकरी या व्यवसाय कर सकते हैं और टीएमसी उनका समर्थन करेगी। बता दें कि अमित मालवीय ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा किया है।

वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए मालवीय ने कैप्शन में लिखा, "टीएमसी के पांडवेश्वर (आसनसोल) के विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा मतदाताओं और समर्थकों को खुली धमकी देते हुए कहते हैं कि वे बाहर न आएं और वोट न दें, अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण देती हैं। चुनाव आयोग को ध्यान देना चाहिए।" 

मालूम हो, आसनसोल लोकसभा सीट पर चार विधानसभा सीटों के साथ उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा। आसनसोल सीट मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो के पिछले साल अक्टूबर में भाजपा के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। बाद में वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। इस बीच पश्चिम बंगाल में बालीगंज विधानसभा सीट मौजूदा विधायक सुब्रत मुखर्जी के पिछले साल 4 नवंबर को एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन के बाद खाली हो गई थी।

Web Title: BJP shares video of TMC MLA Naren Chakraborty threatening its voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे