गुजरात चुनाव: भाजपा केवल वोट के लिए उठा रही है समान नागरिक संहिता का मुद्दा-असदुद्दीन ओवैसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2022 08:05 AM2022-10-30T08:05:13+5:302022-10-30T08:18:05+5:30

समान नागरिक संहिता के लागू होने वाले मुद्दे पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि यूसीसी को लागू करना केंद्र का अधिकार है, न कि राज्यों का है।

BJP raising issue Uniform Civil Code before Gujarat elections 2022 only votes aimim Asaduddin Owaisi | गुजरात चुनाव: भाजपा केवल वोट के लिए उठा रही है समान नागरिक संहिता का मुद्दा-असदुद्दीन ओवैसी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsएआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता के लागू होने पर बोला है।उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि गुजरात चुनाव में वोट पाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है। ओवैसी ने यह भी कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि यूसीसी स्वैच्छिक होनी चाहिए और न कि ये अनिवार्य होना चाहिए।

गांधीनगर: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने और अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समान नागरिक संहिता के मुद्दा को उठा रही है। 

आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि वह समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए एक समिति गठित कर रही है। 

समिति के गठन के प्रस्ताव को मिली है मंजूरी 

राज्य मंत्रिमंडल की शनिवार को हुई बैठक के दौरान समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली कैबिनेट की आखिरी बैठक माना जा रहा है, क्योंकि राज्य चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। 

यूसीसी को लेकर ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

बनासकांठा जिले के वडगाम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया था कि यूसीसी को लागू करना केंद्र का अधिकार है, न कि राज्यों का। 

केवल भाजपा वोट पाने के लिए यूसीसी चुनाव से पहले ला रही है- ओवैसी

इस पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘क्या यह सच नहीं है कि बाबासाहेब आंबेडकर ने कहा था कि समान नागरिक संहिता स्वैच्छिक होनी चाहिए और अनिवार्य नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल अपने हिंदुत्व के एजेंडे के साथ आगे बढ़ना चाहती है और वोट पाने के लिए चुनाव से पहले ऐसे मुद्दों को उठाने की उसकी आदत है।" 
 

Web Title: BJP raising issue Uniform Civil Code before Gujarat elections 2022 only votes aimim Asaduddin Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे