भाजपा अध्यक्ष नड्डा सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे

By भाषा | Updated: November 21, 2021 19:28 IST2021-11-21T19:28:37+5:302021-11-21T19:28:37+5:30

BJP President Nadda will visit Uttar Pradesh for two days from Monday | भाजपा अध्यक्ष नड्डा सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे

भाजपा अध्यक्ष नड्डा सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे

नयी दिल्ली, 21 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर और कानपुर से पार्टी के बूथ प्रमुखों से मुलाकात समेत कई संगठनात्मक बैठकों में शामिल होंगे।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि नड्डा गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और फिर रात में लखनऊ पहुंचने से पहले पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहां वह प्रमुख बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह नगर है। योगी गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भी हैं। नड्डा मंगलवार को कानपुर के दौरे पर जाएंगे। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में चार अन्य राज्यों के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP President Nadda will visit Uttar Pradesh for two days from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे