दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 7, 2021 10:29 IST2021-11-07T10:15:53+5:302021-11-07T10:29:04+5:30
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में साल 2022 में होने वाले पांच राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब) के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होगी।

दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज (Photo ANI)
दिल्ली: देश की राजधानी में आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव और पिछले सात साल में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर केंद्रित होगी। बैठक को जेपी नड्डा और पीएम मोदी संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है। इस बैठक में मौजूदा मुद्दों पर संकल्प और प्रस्ताव पारित होंगे।
बैठक में सभी केन्द्रीय मंत्री सहित 124 सदस्य होंगे उपस्थित
कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बैठक एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में हो रही है। इस बैठक में कार्यकारिणी के 124 सदस्य उपस्थित रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
वहीं पार्टी के अन्य पदाधिकारी वर्जुअल माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में साल 2022 में होने वाले पांच राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब) के विधानसभा चुनावों की तैयारी पर विशेष चर्चा होगी। इन राज्यों में चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं।
सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए लगाई गई है प्रदर्शनी
बीजेपी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें आत्मनिर्भर भारत के बारे में प्रधानमंत्री के संकल्प, गरीब कल्याण योजनाओं से आम गरीब को मिल रही मदद, महिलाओं के बैंक खातों में पैसों का हस्तांतरण, सहित समाज के सभी वर्गों के लिए किए गए कार्यों को बताया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम से बीजेपी को लगे झटके के बीच यह बैठक हो रही है। इन चुनावों में पार्टी की हार पर भी मंथन हो सकता है।