एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले भाजपा मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार, जानें क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2023 08:38 PM2023-05-24T20:38:44+5:302023-05-24T20:51:01+5:30

बांद्रा पश्चिम से भाजपा विधायक आशीष शेलार लगभग एक दशक से क्रिकेट राजनीति की दुनिया में रहे हैं, जबकि पवार पूर्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके हैं। 

BJP Mumbai unit chief Ashish Shelar meet NCP chief Sharad Pawar know what reason | एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले भाजपा मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार, जानें क्या है वजह

बैठक में क्या बातचीत हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Highlightsबैठक में क्या बातचीत हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं का समर्थन मांगा। केजरीवाल ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख एवं विधायक आशीष शेलार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। हालांकि, बैठक में क्या बातचीत हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को मुंबई में राकांपा अध्यक्ष से मुलाकात करने वाले हैं। केजरीवाल ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) की लड़ाई में विभिन्न राजनीतिक दलों और नेताओं का समर्थन मांगा। शेलार और पवार प्रतिद्वंद्वी दलों से हैं, लेकिन जब मुंबई क्रिकेट या खेल की शीर्ष संस्था पर नियंत्रण की बात आती है तब वे एक साथ नजर आते हैं।

बांद्रा पश्चिम से भाजपा विधायक शेलार लगभग एक दशक से क्रिकेट राजनीति की दुनिया में रहे हैं, जबकि पवार पूर्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष के रूप में सेवा दे चुके हैं। 

Web Title: BJP Mumbai unit chief Ashish Shelar meet NCP chief Sharad Pawar know what reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे