बीजेपी सांसद ने संविधान से देश के नाम 'इंडिया' को हटाने की मांग की, औपनिवेशिक गुलामी का प्रतीक बताया
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 28, 2023 16:28 IST2023-07-28T16:27:44+5:302023-07-28T16:28:50+5:30
राज्यसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने संविधान से देश के नाम 'इंडिया' को हटाने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि यह नाम ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक है जिसे खारिज किया जाना चाहिए।

बीजेपी सांसद नरेश बंसल
नई दिल्ली: जब से 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम 'I.N.D.I.A' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस) रखा है तबसे इस नाम को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इसी क्रम में बीजेपी सांसद नरेश बंसल राज्यसभा में 27 जुलाई को बोलते हुए एक ऐसी मांग रख दी जिसकी चर्चा हो रही है।
राज्यसभा में बोलते हुए बीजेपी सांसद नरेश बंसल ने संविधान से देश के नाम 'इंडिया' को हटाने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि यह नाम ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक है जिसे खारिज किया जाना चाहिए। बंसल ने जोर देकर कहा कि देश का असली नाम 'भारत' है और संविधान में संशोधन करके इसे ही बरकरार रखा जाना चाहिए।
राज्यसभा में बोले बीजेपी सांसद नरेश बंसल "इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है, संविधान से हटा देना चाहिए" #Nareshbansal#RajyaSabha#INDIApic.twitter.com/LvlivkiYMV
— Alka Awasthi (@alkaawasthi01) July 28, 2023
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद ने कहा, "क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत और मेहनत के बाद जब देश आजाद हुआ तो 1950 में संविधान का निर्माण किया गया। संविधान में लिखा गया कि India That Is Bharat (इंडिया जो कि भारत है)। देश का नाम पुराने समय से भारत रहा है और इसे इसी नाम से पुकारा जाना चाहिए। आजादी के अमृतकाल में औपनिवेशिक विरासत को हटाया जाए।"
बता दें कि भारत और इंडिया को लेकर ये बहस विपक्ष के गठबंधन के नामकरण के बाद शुरू हुई है। में बेंगलुरु में हुई एक बैठक में 26 दलों ने 'I.N.D.I.A' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस) नाम से गठबंधन बना कर पीएम मोदी को चुनौती देने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही बीजेपी नेता हमलावर हैं।
विपक्षी दलों के बनाए संयुक्त गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।
वहीं दूसरी करफ विपक्ष का कहना है कि ‘I-N-D-I-A’ इस देश की आम जनता का प्रतिनिधत्व करता है इसलिए बीजेपी बौखलाई हुई है और उसके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।