BJP विधायक के विवादित बोल, शूर्पणखा से की ममता बनर्जी की तुलना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 25, 2018 10:18 IST2018-04-25T10:14:19+5:302018-04-25T10:18:09+5:30

सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शूर्पणखा बताया है। खबर के मुताबिक बीजेपी विधायक ने हाल ही में कहा कि हिन्दू बंगाल में सुरक्षित नहीं है और इस राज्य की हालत जल्द ही जम्मू-कश्मीर जैसी हो जाएगी।

bjp mla surendra singh statement against mamata banerjee | BJP विधायक के विवादित बोल, शूर्पणखा से की ममता बनर्जी की तुलना

BJP विधायक के विवादित बोल, शूर्पणखा से की ममता बनर्जी की तुलना

उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने विवादिच बयान दिया है। जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शूर्पणखा बताया है। खबर के मुताबिक बीजेपी विधायक ने हाल ही में कहा कि हिन्दू बंगाल में सुरक्षित नहीं है और इस राज्य की हालत जल्द ही जम्मू-कश्मीर जैसी हो जाएगी।

CJI के खिलाफ महाभियोग का नोटिस कांग्रेस की गलती: ममता बनर्जी

उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी शूर्पणखा का रोल निभा रही हैं, लोग गलियों में मारे जा रहे हैं और वह सीएम होने के बाद भी नो कुछ भी सही से कर पा रही हैं और ना ही  बंगा में हिंदू सुरक्षित हैं। अगर समय रहते इस पर कुछ नहीं किया गया जो यहां के हालात जम्मू-कश्मीर जैसे हो जाएगे। 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2024 तक पश्चिम बंगाल से हिन्दुओं को भगाया जाएगा। यहां घुसे बंग्लादेशी हिंदुओं को तो सता रहे हैं। लेकिन सौभाग्य से हमारे पास मोदी जी जैसे नेता हैं और हम बंगाल की धरती से विदेशी तत्वों को हटा देंगे। इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि कांग्रेस अभी रावण का रोल अदा कर रहा है।

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल से मिले चंद्रबाबू नायडू, गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने के कयास तेज

ऐसा पहली बार नहीं जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो इससे पहले भी वह कई बार इस तरह की भाषा का प्रयोग कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि  2019 का चुनाव ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होने जा रहा है। वहीं, उन्होंने उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के बचाव में भी बयान दिया था और कहा था कि तीन बच्चों की मां से कोई रेप कैसे कर सकता है। ऐसे में एक बार फिर से अब उनका बयान सुर्खियों में आ गया है। हांलाकि बीजेपी की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
 

Web Title: bjp mla surendra singh statement against mamata banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे