मुंबई, 08 सितंबर: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राम कदम के लड़की भगाने वाले बयान पर सियासी हंगामा थमा नहीं था कि उन्होंने एक ट्वीट कर नया विवाद खड़ा कर दिया। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट पर बवाल मचने के बाद उसे डिलीट कर दिया और फिर एक अन्य ट्वीट में सफाई दी है।
दरअसल, मामला ऐसा है कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का अमेरिका में उपचार करा रही हैं और यहां राम कदम ने उनके निधन को लेकर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दे दी, जिसके बाद वह ट्रोल हो गए। ट्रोल होने के बाद उन्होंने अपने ट्वीट को हटा दिया।
उन्होंने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा’ सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया। उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
इसके बाद राम कदम ने एक अन्य ट्वीट कर कहा, 'सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी। मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं।'
इस हंगामे के बाद बीजेपी विधायक राम कदम ने सफाई दी थी। राम कदम ने कहा था कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मोड़ कर पेश किया है। राम कदम ने दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को लड़की भगाने में मदद का भरोसा देने की बात कही थी।