'तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं वेश्यावृत्ति में फंस रही हैं', बीजेपी MLA ने इस विवादित बयान पर दी अब सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 2, 2019 09:10 AM2019-08-02T09:10:15+5:302019-08-02T09:10:15+5:30

ओडिशा विधानसभा में तीन तलाक विधेयक का समर्थन करते हुए बीजेपी के विधायक ने विवादित बयान दिया। जिसेक बाद ओडिशा विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया।

BJP MLA Bishnu Sethi on his remark 'Women who are given triple talaq are forced into prostitution'There is nothing wrong | 'तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं वेश्यावृत्ति में फंस रही हैं', बीजेपी MLA ने इस विवादित बयान पर दी अब सफाई

भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी) के विधायक बिष्णु सेठी

Highlightsबीजेपी विधायक सेठी ने कहा, सदन में सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करने में गलत क्या है। बिष्णु सेठी ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुये कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है।

ओडिशा विधानसभा में तीन तलाक विधेयक का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी  (बीजेपी) के विधायक बिष्णु सेठी ने  मुस्लिम औरतों के लिए एक विवादित बयान दिया। जिसेक बाद ओडिशा विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया। बिष्णु सेठी ने विवादित बयान देते हुये कहा, 'तीन तलाक की वजह से मुस्लिम महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई और कोलकाता में रेड लाइट इलाकों में मुस्लिम महिलाएं ही सबसे ज्यादा हैं। बिष्णु सेठी ने अब अपने बयान पर सफाई देते हुये कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिष्णु सेठी ने कहा है, ''तीन तलाक की वजह से मुस्लिम महिलाओं को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर होना पड़ रहा है'' इसमें मैंने गलत क्या बोला। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मैंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में तीन तलाक नहीं है। तीन तलाक से पीड़ित हमारी भी बेटियों जैसी हैं। मैंने बस रिपोर्ट के आधार पर ही दावा किया था।'

सेठी ने कहा, सदन में सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करने में गलत क्या है। मैंने किसी समुदाय के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है बल्कि सर्वेक्षण रिपोर्ट क जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई और कोलकाता के रेड लाइट इलाके में मुस्लिम महिलाएं बहुतायत में है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसती जा रही हैं।"

Web Title: BJP MLA Bishnu Sethi on his remark 'Women who are given triple talaq are forced into prostitution'There is nothing wrong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे