भाजपा नेताओं का पुजारी के शव के साथ जयपुर में धरना

By भाषा | Published: April 8, 2021 07:12 PM2021-04-08T19:12:47+5:302021-04-08T19:12:47+5:30

BJP leaders sit in Jaipur with priest's body | भाजपा नेताओं का पुजारी के शव के साथ जयपुर में धरना

भाजपा नेताओं का पुजारी के शव के साथ जयपुर में धरना

जयपुर, आठ अप्रैल राजस्थान के दौसा जिले में एक मूक बधिर पुजारी की मौत के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर विपक्षी भारतीाय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को जयपुर में धरने पर बैठे। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पुजारी के शव को भी धरना स्थल पर रखा है।

दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने बताया कि पुजारी शंभू (75) राजमार्ग के पास दो बीघा जमीन का मालिक था और उसने अपनी जमीन की रजिस्ट्री अपनी केयर टेकर मनोहरी के माध्यम से किसी बलबीर और एक अन्य महिला के नाम करवा दी थी । उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान अस्थमा पीड़ित शंभू की तबीयत खराब हो गई और उसे जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां गत शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि उसके बाद स्थानीय लोगों ने रजिस्ट्री रद्द करने, मंदिर माफी जमीन पर अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दौसा के महुआ में उसके शव के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हालांकि पुजारी की जमीन मंदिर माफी की जमीन नहीं थी।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी नेता मंदिर माफी की जमीनें मुक्त करवाने, पुजारी की मौत के मामले में न्याय सुनिश्चित करने, मंदिर माफी की जमीन पर बनी दुकानों को तोड़ने सहित विभिन्न मांग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद किरोडी मीणा और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, विधायक कालीचरण सराफ कई कार्यकर्ताओं के साथ हाल ही में महुआ में धरना स्थल पर गये थे और वहां सुनवाई नहीं होने पर आज मुख्यमंत्री निवास और राजभवन के पास धरना शुरू किया।

मीणा ने कहा कि सरकार सो रही है और हम सरकार को जगाने आये है।

उन्होंने बताया कि यह धरना जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाईंस फाटक के पास दिया जा रहा है जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, अरूण चतुर्वेदी व अशोक लाहोटी सहित कई नेता व कार्यकर्ता बैठे हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (मानसरोवर) संजीव चौधरी ने बताया कि दौसा में गत दिनों पुजारी की मौत हो गई थी उसके शव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं।

सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने बताया, ‘‘राज्यसभा सांसद मीणा, जयपुर सांसद बोहरा, विधायक सराफ व चतुर्वेदी सहित कई नेताओं के साथ हम लोग सिविल लाईंस फाटक पर पुजारी के शव के साथ धरना दे रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि पुजारी की मंदिर माफी की जमीन पर बनाई गई दुकानों को तोड़ने तथा राजस्थान में 18 हजार मंदिर माफी की जमीनों से कब्जा मुक्त कराने के अलावा पुजारी को न्याय आदि मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री यदि बातचीत के लिये बुलायेंगे तो उनका एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिये जायेगा लेकिन अभी तक बुलाया नहीं गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leaders sit in Jaipur with priest's body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे