भाजपा नेताओं ने रावत को दी बधाई, भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा

By भाषा | Updated: March 10, 2021 17:55 IST2021-03-10T17:55:14+5:302021-03-10T17:55:14+5:30

BJP leaders congratulated Rawat and expressed confidence that Uttarakhand will set new standards for development under his leadership. | भाजपा नेताओं ने रावत को दी बधाई, भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा

भाजपा नेताओं ने रावत को दी बधाई, भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए मापदंड स्थापित करेगा

नयी दिल्ली, 10 मार्च भाजपा के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाइयां दी और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वह प्रदेश में विकास के नए मापदंड स्थापित करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन मे प्रदेश में विकास के नए मापदंड स्थापित करेंगे व केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रावत को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रावत को नयी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनका लंबा अनुभव रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास एवं सुशासन के पथ पर अग्रसर रहे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’

पौड़ी गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज देहरादून में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इससे पहले उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जगह ली।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के करीबी माने जाने वाले तीरथ सिंह रावत प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leaders congratulated Rawat and expressed confidence that Uttarakhand will set new standards for development under his leadership.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे