मध्यप्रदेशः कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा-BJP वाले तो महमूद गजनवी के ग्रैंड फादर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 31, 2019 20:25 IST2019-01-31T20:25:51+5:302019-01-31T20:25:51+5:30

मध्य प्रदेश के मंत्री के इस बयान के बाद राज्य का सियासी पारा और चढ़ गया है. डा. गोविंद सिंह ने भाजपा के 15 साल की तुलना मोहम्मद गजनवी से कर डाली. उन्होंने कहा कि गजनवी को सोमनाथ मंदिर लूटकर भागा था, उसने सोचा भी था की कुछ छोड़ दूं, मगर ये तो उसके भी ग्रैंड फादर निकले सब कुछ लूट कर ले गए. 

BJP leaders are like Mahmud Ghaznavi's grandfather says Gobind Singh | मध्यप्रदेशः कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा-BJP वाले तो महमूद गजनवी के ग्रैंड फादर

मध्यप्रदेशः कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने कहा-BJP वाले तो महमूद गजनवी के ग्रैंड फादर

मध्यप्रदेश के संसदीय और सहकारिता मंत्री डा. गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा वाले लुटेरे महमूद गजनवी से भी कम नहीं है. गजनवी तो सोमनाथ मंदिर लूटकर भागा था, भाजपा ने हर क्षेत्र में लूटपाट की. महमूद गजनवी के ग्रैंड फादर है भाजपा.

प्रदेश के मंत्री के इस बयान के बाद राज्य का सियासी पारा और चढ़ गया है. डा. गोविंद सिंह ने भाजपा के 15 साल की तुलना मोहम्मद गजनवी से कर डाली. उन्होंने कहा कि गजनवी को सोमनाथ मंदिर लूटकर भागा था, उसने सोचा भी था की कुछ छोड़ दूं, मगर ये तो उसके भी ग्रैंड फादर निकले सब कुछ लूट कर ले गए. 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकार में हर क्षेत्र में घोटाला किया. मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला भाजपा ने किया है. पार्टी फंड में भाजपा नेताओं को लोकसभा चुनाव के लिए पैसे देने की बात पर उन्होंने कहा कि अब जब सरकार में भाजपा नहीं रही तो वे चंदे के नाम पर घोटाला करेंगे.

उल्लेखनीय है कि डॉ. गोविंद सिंह ने कुछ दिनों पर आरएसएस पर बम बारुद बनाने और बनाने का प्रशिक्षण देने का आरोप लगाया था. इसे लेकर राजनीति भी गर्माई थी. भाजपा ने इसे लेकर डा. सिंह पर आरोप भी लगाए थे. अब फिर डॉ. सिंह के निशाने पर भाजपा है.

Web Title: BJP leaders are like Mahmud Ghaznavi's grandfather says Gobind Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे