भाजपा नेताओं और उनके बेटों को लगने लगा है कि किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए: राहुल

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:40 IST2021-10-07T22:40:07+5:302021-10-07T22:40:07+5:30

BJP leaders and their sons are beginning to feel that farmers should be crushed with vehicles: Rahul | भाजपा नेताओं और उनके बेटों को लगने लगा है कि किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए: राहुल

भाजपा नेताओं और उनके बेटों को लगने लगा है कि किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए: राहुल

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में भाजपा के एक सांसद के काफिले की कार से किसानों को टक्कर मारे जाने संबंधी आरोप को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं एवं उनके बेटों को लगने लगा है कि आंदोलन से निपटने के लिए किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नेताओं और उनके बेटों को लगने लगा है कि कृषि आंदोलन से निपटने के लिए किसानों को गाड़ियों से कुचल देना चाहिए।’’

अंबाला के पास नारायणगढ़ में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले में शामिल कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। नारायणगढ़-सढौरा रोड पर स्थित सैनी भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सैनी और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह नारायणगढ़ में थे। किसान प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम स्थल के पास जमा हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leaders and their sons are beginning to feel that farmers should be crushed with vehicles: Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे