भाजपा नेता विजय गोयल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा, कोविड मुआवजे पर दी सलाह
By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:21 IST2021-05-24T21:21:51+5:302021-05-24T21:21:51+5:30

भाजपा नेता विजय गोयल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा, कोविड मुआवजे पर दी सलाह
नयी दिल्ली, 24 मई भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को सोमवार को पत्र लिखकर सलाह दी कि महामारी के कारण मरने वालों के परिवार की सहायता के लिए कोविड मुआवजा नीति बनायी जानी चाहिए।
उपराज्यपाल को लिखे गए इस पत्र के माध्यम से गोयल ने यह भी जानना चाहा कि क्या दिल्ली सरकार के पास मुआवजे को लेकर पहले से कोई नीति है या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई नीति नहीं है तो कम से कम कोविड से मरने वालों के लिए नीति बनायी जानी चाहिए। विस्तृत दिशा-निर्देश होने चाहिए और उसके तहत आने वालों को स्वत: मुआवजा मिल जाना चाहिए।’’
दिल्ली सरकार ने हाल ही में कोविड से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
दिल्ली सरकार कोरोना योद्धा के रूप में काम करते हुए कोविड से मरने वाले अपने कर्मचारियों के परिवार को एक करोड़ रुपये अनुग्रह राशि दे रही है।
गोयल ने अपने पत्र में सवाल किया है, ‘‘दिल्ली सरकार ने किस आधार पर दो अलग-अलग अनुग्रह राशि तय की हैं? सहायता राशि में अंतर को सही ठहराने के लिए कोई दिशा-निर्देश होना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।