भाजपा नेता सोवन चटर्जी ने टीएसमी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया
By भाषा | Updated: January 14, 2021 21:54 IST2021-01-14T21:54:16+5:302021-01-14T21:54:16+5:30

भाजपा नेता सोवन चटर्जी ने टीएसमी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया
कोलकाता, 14 जनवरी भाजपा के कोलकाता जोन के पर्यवेक्षक सोवन चटर्जी ने बृहस्पतिवार आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार उनका मोबाइल टैप करा रही है।
चटर्जी ने यह दावा भी किया कि उनकी पूर्व पार्टी टीएमसी 2019 के लोकसभा चुनाव में धनबल का प्रयोग न करती तो भाजपा 23-24 सीटें जीत सकती थी।
भाजपा उस चुनाव में 18 सीटें जीती थी।
कोलकाता के पूर्व महापौर चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मुझे अचानक महसूस हुआ है कि मेरे फोन की निगरानी की जा रही है। ऐसा किसी एक व्यक्ति या प्रशासन को मदद पहुंचाने के लिये किया जा रहा है।''
हालांकि उन्होंने उस ''व्यक्ति'' का नाम नहीं बताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।