शाहनवाज हुसैन ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- "ये सिर्फ लोगों को भड़काने और नफरत फैलाने का काम करते हैं"
By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2025 14:35 IST2025-03-31T14:34:09+5:302025-03-31T14:35:59+5:30
Eid 2025: उनकी जहरीली जुबान से तनाव होता है। उन्हें कोई क्षमा करने वाला नहीं है।

शाहनवाज हुसैन ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- "ये सिर्फ लोगों को भड़काने और नफरत फैलाने का काम करते हैं"
Eid 2025: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा वक्फ संशोधन बिल का विरोध किए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कहा है कि उनकी पार्टी में इत्तेहादुल है, लेकिन वो इससे जुड़ा हुआ कोई काम नहीं करते। सिर्फ लोगों को भड़काने और नफरत फैलाने का काम करते हैं। ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में अगर हिंदू-मुस्लिम के बीच कहीं भी तनाव होता है, उसके पीछे ओवैसी की पार्टी होती है। उनकी जहरीली जुबान से तनाव होता है। उन्हें कोई क्षमा करने वाला नहीं है।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को सफल बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बिहार दौरा बहुत सफल रहा है। पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की और फिर सहकारिता सम्मेलन और गोपालगंज की रैली को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए के विधायकों के साथ बैठक की। अमित शाह ने गोपालगंज में भाषण के दौरान कहा कि क्या बिहार को फिर से जंगलराज में पहुंचाना है। उन्होंने परिवारवाद की राजनीति की याद दिलाई। उस समय लालू यादव का एक एजेंडा था, बिहार नहीं बल्कि परिवार का विकास हो। कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल किसी के अहित में नहीं, बल्कि सभी के हित में है। इस बिल को लेकर मुस्लिम समाज के बीच दुष्प्रचार ज्यादा है। बिल आने से न तो किसी के मस्जिद, दरगाह और न ही कब्रिस्तान जाने वाला है। वक्फ की जो जायज जायदाद है, वो रहेगी। लेकिन नाजायज तौर पर वक्फ कोई दावा नहीं कर पाएगा। ऐसे में वक्फ संशोधन विधेयक में विवाद का कोई सवाल नहीं है।