BJP नेता ने पेट्रोल पंप पर ट्रक ड्राइवर के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

By रामदीप मिश्रा | Published: February 6, 2018 01:48 PM2018-02-06T13:48:19+5:302018-02-06T14:18:31+5:30

दयाशंकर सिंह योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति हैं। दयाशंकर सिंह तब भी चर्चा में आए थे जब बसपा प्रमुख बहन मायावती पर अभद्र टिप्पणी के कारण उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया था। हालाँकि बाद में उनकी पार्टी में वापसी हो गयी।

BJP leader Dayashankar Singh thrashing truck driver | BJP नेता ने पेट्रोल पंप पर ट्रक ड्राइवर के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

BJP नेता ने पेट्रोल पंप पर ट्रक ड्राइवर के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पेट्रोल पंप पर बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में दयाशंकर ट्रक ड्राइवर को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा झगड़ा पेट्रोल पम्प पर डीजल भराने आये ट्रक ड्राइवर को ओवरटेक को लेकर हुआ। दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति हैं। 

दयाशंकर सिंह तब भी चर्चा में आए थे जब बसपा प्रमुख बहन मायावती पर अभद्र टिप्पणी के कारण उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया था। हालाँकि बाद में उनकी पार्टी में वापसी हो गयी।



बताया जा रहा है कि पीड़ित ड्राइवर ट्रक लेकर डीजल भरवाने के लिए शाहगंज में स्थित कुमार सर्विस स्टेशन पर आ रहा था। इसी बीच सड़क से स्कार्पियो लेकर बीजेपी नेता और उनके साथी गुजर रहे थे। सड़क खाली न होने की वजह से ट्रक ड्राइवर ने साइड नहीं दी, इसी से बीजेपी नेता तमतमा गए। ट्रक जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचा वैसे ही दयाशंकर भी पहुंच गए और फिल्मी अंदाज में उतरक ट्रक ड्राइवर को पीटने लगे।



इसके अलावा दयाशंकर ने अपनी कार से लोहे की रॉड निकालकर ट्रक के शीशे भी तोड़ दिए और ड्राइवर को रॉड से मारने आगे बढ़े, लेकिन उन्हें उनके साथ आये कुछ लोग ने रोक दिया। इस दौरान पेट्रोल पंप पर खड़े कर्मचारी तमाशमीन बने रहे। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

यह पहला मौका नहीं है जब दयाशंकर सुर्खी में हैं बल्कि साल 2016 जुलाई में उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद सड़क से संसद तक बवाल हुआ था। डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दयाशंकर को पहले पद से हटाया और फिर पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालाँकि बाद में उन्हें दोबारा बीजेपी में शामिल कर लिया गया।

Web Title: BJP leader Dayashankar Singh thrashing truck driver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे