युवम 2023: 'युवा शक्ति भारत के विकास को आगे ले जाने वाली ताकत', केरल के कोच्ची में बोले प्रधानमंत्री मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2023 20:09 IST2023-04-24T20:09:59+5:302023-04-24T20:09:59+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ‘युवम 2023’ सम्मेलन में कहा, “आज हालांकि भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में जाना जाता है। यह युवाओं की वजह से है और इसलिए मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है।

"BJP, India's youth share same wavelength and vision"says PM Modi in Kerala | युवम 2023: 'युवा शक्ति भारत के विकास को आगे ले जाने वाली ताकत', केरल के कोच्ची में बोले प्रधानमंत्री मोदी

युवम 2023: 'युवा शक्ति भारत के विकास को आगे ले जाने वाली ताकत', केरल के कोच्ची में बोले प्रधानमंत्री मोदी

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि में 'युवम 2023' को किया संबोधितआज हालांकि भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में जाना जाता हैपीएम ने कहा- युवाओं ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

कोच्चि: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि युवा शक्ति भारत की विकास यात्रा को आगे ले जाने वाली ताकत है क्योंकि युवाओं ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मोदी ने कहा कि एक जमाने में भारत ‘फ्रेजाइल फाइव’ (पांच कमजोर) देशों में से एक था। 

उन्होंने यहां ‘युवम 2023’ सम्मेलन में कहा, “आज हालांकि भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में जाना जाता है। यह युवाओं की वजह से है और इसलिए मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है। मुझे उन पर विश्वास है।” यह उल्लेख करते हुए कि हर कोई अब कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है और देश के पास युवा शक्ति का खजाना है, मोदी ने कहा कि भाजपा और देश के युवाओं की सोच समान है। उन्होंने कहा, “हम सुधार लेकर आए और युवा नतीजे लेकर।” 

विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जहां “भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थीं”, वहीं भाजपा सरकार युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर समाज बनाना है।” मोदी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार युवाओं के हितों को दिमाग में रखकर काम कर रही है। 

इसका एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मलयालम सहित 13 और भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के हालिया फैसले का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “पहले लोग सोचते थे कि भारत में कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन आज हमारा देश पूरी दुनिया को बदल सकता है।” मोदी ने कहा, “आज का आत्मनिर्भर भारत डिजिटल भारत के बारे में बात करता है।” 

(कॉपी भाषा)

Web Title: "BJP, India's youth share same wavelength and vision"says PM Modi in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे