जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ यात्रा 16 अगस्त को शुरू होगी

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:26 IST2021-08-13T20:26:23+5:302021-08-13T20:26:23+5:30

BJP Hatao Yatra of Janata Party (Socialist) and Mahan Dal will start on August 16 | जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ यात्रा 16 अगस्त को शुरू होगी

जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ यात्रा 16 अगस्त को शुरू होगी

लखनऊ, 13 अगस्त उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने वाले दो छोटे दलों जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) और महान दल की भाजपा हटाओ नारे के साथ अलग-अलग स्थानों - बलिया और पीलीभीत - से 16 अगस्त से यात्रा शुरू होगी।

जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) की भाजपा हटाओ-प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा 16 अगस्त को बलिया से शुरू होगी और 31 अगस्त को अयोध्या में समापन होगा।

समाजवादी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) द्वारा आयोजित भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन 16 अगस्त को बलिया से शुरू होकर 31 अगस्त को अयोध्या में समाप्त होगी।

चौधरी ने कहा कि यह यात्रा 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनजागरूकता फैलायेगी और इसके तहत भाजपा सरकार की कुनीतियों, किसानों की समस्या, मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, फर्जी मुठभेड़, उप्र में विकास योजनाओं को अवरूद्ध किये जाने सहित अनेक मुद्दों से जनता को परिचित कराया जायेगा।

उन्‍होंने बताया कि जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के संस्थापक डा संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में जनक्रांति यात्रा को नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी बलिया में हरी झंडी दिखायेंगे। चौधरी के मुताबिक भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ जनवादी जनक्रांति यात्रा 16 अगस्त बलिया, 17 अगस्त मऊ, 18 अगस्त सोनभद्र, 23 अगस्त मिर्जापुर, 24 अगस्त भदोही, 25 अगस्त प्रयागराज, 26 अगस्त प्रयागराज यमुनापार, 28 अगस्त आजमगढ़, 30 अगस्त अम्बेडकरनगर एवं 31 अगस्त को अयोध्या में पहुंचेगी और जहां समापन होगा।

महान दल के नेता केशव देव मौर्य के नेतृत्व में पार्टी उसी दिन (16 अगस्त) पीलीभीत से जन आक्रोश यात्रा निकालेगी जिसका समापन 27 अगस्त को इटावा में होगा।

इसे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इटावा में समापन से पहले बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी में भी यह यात्रा गुजरेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP Hatao Yatra of Janata Party (Socialist) and Mahan Dal will start on August 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे