पुडुचेरी, 24 जनवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु या पुडुचेरी में भारतीय जनता पार्टी का कोई जनाधार नहीं है और आगामी विधानसभा चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ेगा।
यहां कांग्रेस की कार्यकारी समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में लोग भाजपा का बहिष्कार कर देंगे।”
नारायणसामी ने कहा कि भाजपा की स्थानीय इकाई कांग्रेस सरकार खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, “यह राजनीतिक नौटंकी है और इससे जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी न देने के उपराज्यपाल किरण बेदी के कथित नकारात्मक रुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बजाय भाजपा राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।