भाजपा सरकार ने 100 प्रतिशत वादे पूरे किये, कांग्रेस केवल 10 प्रतिशत ही क्रियान्वित कर पाई: सरमा

By भाषा | Updated: July 20, 2021 22:36 IST2021-07-20T22:36:16+5:302021-07-20T22:36:16+5:30

BJP government fulfilled 100 percent promises, Congress could implement only 10 percent: Sarma | भाजपा सरकार ने 100 प्रतिशत वादे पूरे किये, कांग्रेस केवल 10 प्रतिशत ही क्रियान्वित कर पाई: सरमा

भाजपा सरकार ने 100 प्रतिशत वादे पूरे किये, कांग्रेस केवल 10 प्रतिशत ही क्रियान्वित कर पाई: सरमा

गुवाहाटी, 20 जुलाई असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने 2016 से अब तक के बजट में किये गए लगभग सौ प्रतिशत वादे पूरे किये हैं जबकि कांग्रेस ने अपने तीन बार के कार्यकाल में केवल 10 प्रतिशत प्रस्तावों को ही क्रियान्वित किया था।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य में सत्ता में आने के बाद से विधानसभा में बजट पर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) पेश की है और इस तथ्य से यह साबित होता है कि जिस योजना की घोषणा की गई उसका क्रियान्वयन भी किया गया।

असम में भाजपा की पहली सरकार में सरमा वित्त मंत्री थे। इस साल के बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “भाजपा के 2016 में सत्ता में आने के बाद से अगर बजट की घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की जाए तो हमें पता चलेगा कि लगभग सारे वादे निभाए गए। कुछ कारणों से एक या दो पूरे नहीं किये जा सके हैं।”

राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए 16 जुलाई को, 566 करोड़ रुपये के घाटे वाला बजट पेश किया जिसमें किसी नए कर का प्रावधान नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोई कांग्रेस द्वारा 2001 से 2015 तक पेश किये गए बजट पर शोध करे तो पाएगा कि 90 प्रतिशत घोषणाओं का क्रियान्वयन नहीं किया गया। भाजपा के सत्ता में आने के बाद से सदन की गरिमा बढ़ी है क्योंकि हम जो कहते हैं वह करते हैं।”

असम में 2001 से तीन बार कांग्रेस सत्ता में रही थी और भाजपा ने 2016 में चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी। इस साल के चुनाव में भी भाजपा की विजय हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government fulfilled 100 percent promises, Congress could implement only 10 percent: Sarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे