लाइव न्यूज़ :

कश्मीरी विस्थापितों द्वारा कम मतदान करने से निराश हुई BJP, अब बारामुल्ला व अनंतनाग में लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 15, 2024 16:23 IST

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने गणना की कि केवल 14 प्रतिशत कश्मीरी प्रवासी मतदाता श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डालने आए, जिसके लिए मतदान हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देकश्मीरी विस्थापितों के द्वारा कम हुआ मतदान अभी बारामुल्ला और अनंतनाग के संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग होनी हैइस बात की जानकारी पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने दी

जम्मू-कश्मीर:जम्मू कश्मीर में भाजपा को निराशा कश्मीरी विस्थापितों द्वारा कम मतदान करने से भी हुई है। हालांकि अभी बारामुल्ला और अनंतनाग के संसदीय क्षेत्रों के लिए होने वाले मतदान में ये कश्मीरी विस्थापित अहम भूमिका रखते हैं, ऐसे में अब भाजपा का सारा जोर इन संसदीय क्षेत्रों के लिए लगने लगा है। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं का सबसे कम मतदान भाजपा (BJP) के लिए अच्छा नहीं रहा है क्योंकि पार्टी पिछले 10 वर्षों से विस्थापित समुदाय को एकजुट करने के लिए काम कर रही है।

दरअसल पार्टी नेताओं द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के बावजूद, जिन्हें विस्थापित समुदाय की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने गणना की कि केवल 14 प्रतिशत कश्मीरी प्रवासी मतदाता श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में अपना वोट डालने आए, जिसके लिए मतदान हुआ।

भाजपा नेता, जिन्हें प्रवासियों को जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी, दावा कर रहे हैं कि 39 प्रतिशत योग्य कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं ने वोट डाले लेकिन वास्तविकता अलग है। रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 1.25 लाख कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं ने खुद को कश्मीर में मतदाता के रूप में पंजीकृत कराया था।

भाजपा के एक सूत्र ने कहा कि इन 1.25 लाख योग्य मतदाताओं में से अकेले श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में लगभग 53,000 पंजीकृत कश्मीरी प्रवासी मतदाता हैं। वे कहतेे थे कि पार्टी नेताओं की विफलता के कारण, केवल 16,000 ने हाल ही में एम फार्म भरकर और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर मतदान करने में अपनी रुचि दिखाई है।  सोमवार को श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में कुल 53,000 पात्र कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं में से केवल 6800 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो सीट पर कुल पात्र मतदाताओं का 12 प्रतिशत से अधिक है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि भाजपा की ओर से एक विशेष सेल का गठन किया गया है और यह सेल सिर्फ प्रवासी मतदाताओं पर काम कर रहा है। भाजपा के एक सूत्र ने कहा कि कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सेल के पास एक समर्पित कार्यालय और कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि कम मतदान इस बात का संकेत है कि सेल के सदस्य कश्मीरी प्रवासियों तक पहुंचने में विफल रहे।

एक अन्य पार्टी नेता ने कहा कि जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में रहने वाले अधिकांश कश्मीरी प्रवासी मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए उत्साहित थे, लेकिन भाजपा के सेल के सदस्य समय पर उन तक पहुंचने में विफल रहे। ऐसा प्रतीत होता है कि सेल के सदस्य केवल अपने समर्पित कार्यालय तक ही सीमित रहे और उन्होंने पार्टी नेताओं को कथित तौर पर बेवकूफ बनाया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरJammu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई