भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख ने सदन में उठाई बिहार में पत्रकार पेंशन राशि बढ़ाने की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: November 29, 2024 18:24 IST2024-11-29T18:24:17+5:302024-11-29T18:24:32+5:30

भाजपा के विधान पार्षद संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख ने यह मामला उठाते हुए कहा कि बिहार में इस योजना के तहत 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। 

BJP Councilor Sanjay Mayukh raised the demand for increasing the pension amount of journalists in Bihar in the House | भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख ने सदन में उठाई बिहार में पत्रकार पेंशन राशि बढ़ाने की मांग

भाजपा विधान पार्षद संजय मयूख ने सदन में उठाई बिहार में पत्रकार पेंशन राशि बढ़ाने की मांग

पटना: बिहार विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को पत्रकार पेंशन की राशि बढ़ाने का मुद्दा उठा। भाजपा के विधान पार्षद संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख ने यह मामला उठाते हुए कहा कि बिहार में इस योजना के तहत 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। 

जबकि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 15 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। जबकि मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 20 हजार रुपए प्रतिमाह दी जा रही है। वहीं, बिहार में यह राशि सबसे कम है। उन्होंने सरकार से अन्य राज्यों की तरह पत्रकारों को पेंशन राशि के रूप में 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग की।

Web Title: BJP Councilor Sanjay Mayukh raised the demand for increasing the pension amount of journalists in Bihar in the House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे