भाजपा, कांग्रेस ने एक दूसरे की बुद्धि-शुद्धि के लिए उपवास रखा

By भाषा | Updated: May 24, 2021 20:02 IST2021-05-24T20:02:43+5:302021-05-24T20:02:43+5:30

BJP, Congress fast for each other's wisdom | भाजपा, कांग्रेस ने एक दूसरे की बुद्धि-शुद्धि के लिए उपवास रखा

भाजपा, कांग्रेस ने एक दूसरे की बुद्धि-शुद्धि के लिए उपवास रखा

देहरादून, 24 मई कोविड-19 के मुद्दे पर आरोप—प्रत्यारोप में उलझे भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने सोमवार को उत्तराखंड में एक दूसरे की बुद्धि—शुद्धि के लिए उपवास रखा ।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में पार्टी महासचिव हरीश रावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने कोविड-19 और ब्लैक फंगस से निपटने में बदहाल साबित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तीरथ सिंह रावत की भाजपा सरकार की बुद्धि—शुद्धि के लिए सांकेतिक उपवास रखा ।

राज्य पार्टी मुख्यालय में उपवास के दौरान कांग्रेस नेता हाथों में तख्ती लिए बैठे थे जिन पर लिखा था —'न दवा मिल रही, न लग रहा टीका, जनता से हो रहा यह कैसा धोखा', 'न सस्ता अनाज मिल रहा न उपचार, सिर्फ कागजों में इंतजाम दिखा रही सरकार ।'

इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और महामारी से परेशान मरीज और उनके तीमारदार दवाओं के लिए दौड़ रहे हैं ।

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोरोना से जंग में जनता का साथ देने की बजाय राजनीति के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए उसकी सद्बुद्धि के लिए सांकेतिक मौन व्रत रखा।

कौशिक ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर उनके दुःख दर्द और परेशानी में मदद करने का है लेकिन कांग्रेस व्यवस्थाओ में खामियां निकाल कर राजनीति कर रही है और प्रदर्शन में मशगूल है ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने कोरोना के खिलाफ मिलजुल कर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन उसके दो दिन बाद ही कांग्रेस ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिये।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कोविड जांच और उपचार के आंकड़ों तथा टीकाकरण के संबंध में भ्रामक स्थिति उत्पन्न कर लोगों के बीच भय का वातावरण बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP, Congress fast for each other's wisdom

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे