भाजपा ने किया दावा- अब बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो गये हैं अप्रासंगिक

By एस पी सिन्हा | Published: November 21, 2022 05:02 PM2022-11-21T17:02:45+5:302022-11-21T17:04:04+5:30

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के ओवैसी को भाजपा की ‘बी’ टीम बताने के सवाल पर उन्होंने कहा ओवैसी को जिन लोगों ने धोखा दिया, वे अब इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

BJP claimed now Chief Minister Nitish Kumar has become irrelevant in Bihar politics | भाजपा ने किया दावा- अब बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो गये हैं अप्रासंगिक

भाजपा ने किया दावा- अब बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो गये हैं अप्रासंगिक

Highlightsवे नीति और सिद्धांत बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कुढ़नी में अनिल सहनी के पिता और दादा काफी लोकप्रिय रहे हैं।अनिल सहनी ही जदयू उम्मीदवार को हराने में भाजपा को बड़ा योगदान देंगे।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी से मल्लाह समाज नाराज है, इसलिए कुढ़नी में अनिल सहनी हमें सपोर्ट करेंगे। 

पटना: बिहार के कुढ़नी में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक चुकी हैं अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसबीच विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि इस उपचुनाव में भाजपा को कुढ़नी के पूर्व विधायक अनिल सहनी मदद करेंगे। 

बता दें कि राजद विधायक रहे अनिल सहनी की सदस्यता जाने के कारण ही कुढ़नी में उपचुनाव हो रहा है। चौधरी ने सोमवार को कहा कि उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत तय है और इसे सुनिश्चित करने में अनिल सहनी का भी साथ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की राजनीति में अब अप्रासंगिक हो चुके हैं। नीतीश कुमार के पास न नीति है और ना ही सिद्धांत है। 

पिछले 32 वर्षों से बिहार की जनता ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को ही देखा है। पिछले 17 वर्षों से नीतीश कुमार ही बिहार की ड्राइविंग सीट पर हैं। वे 13 साल तक भाजपा के साथ थे, लेकिन भाजपा डिक्की में बैठी थी और नीतीश को ड्राइविंग सीट पर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए सौंप रखा था। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश फेल हो चुके हैं। 

वे नीति और सिद्धांत बदल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कुढ़नी में अनिल सहनी के पिता और दादा काफी लोकप्रिय रहे हैं। अब अनिल सहनी ही जदयू उम्मीदवार को हराने में भाजपा को बड़ा योगदान देंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी से मल्लाह समाज नाराज है, इसलिए कुढ़नी में अनिल सहनी हमें सपोर्ट करेंगे। 

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह के ओवैसी को भाजपा की ‘बी’ टीम बताने के सवाल पर उन्होंने कहा ओवैसी को जिन लोगों ने धोखा दिया, वे अब इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कुढ़नी में ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद ने ओवैसी के 4 विधायकों को तोड़ा था। ओवैसी के विधायकों को तोड़ने में नीतीश कुमार ही चाणक्य थे। इसलिए जदयू नेता अब इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

 

Web Title: BJP claimed now Chief Minister Nitish Kumar has become irrelevant in Bihar politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे