लाइव न्यूज़ :

Elections 2024: टीवी के 'राम' पर है 14 लाख का कर्ज, मेरठ से भाजपा ने बनाया है लोकसभा प्रत्याशी, जानिए कुल संपत्ति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 02, 2024 7:56 PM

पर्दे पर रावण का वध करने वाले गोविल पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के पास कोई असलहा नहीं है, लेकिन वह मर्सिडीज कार के मालिक हैं। गोविल की कुल चल संपत्ति तीन करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये दिखाई गई है।

Open in App
ठळक मुद्देचंद्र प्रकाश गोविल मर्सिडीज कार के मालिक करोड़पति होने के साथ ही 14 लाख रुपये से अधिक के कर्जदार भी हैंगोविल पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है

Lok Sabha Elections 2024: मेरठ संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 72 वर्षीय उम्मीदवार अरुण चंद्र प्रकाश गोविल मर्सिडीज कार के मालिक और करोड़पति होने के साथ ही 14 लाख रुपये से अधिक के कर्जदार भी हैं। वर्ष 1980 के दशक में रामानंद सागर निर्देशित धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाकर जन-जन में लोकप्रिय हुए अभिनेता अरुण चंद्र प्रकाश गोविल (72) पुत्र चंद्र प्रकाश गोविल निवासी अंधेरी (वेस्ट) मुंबई ने नामांकन करते समय अपने शपथ पत्र में उपरोक्‍त घोषणा की है। 

पर्दे पर रावण का वध करने वाले गोविल पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के पास कोई असलहा नहीं है, लेकिन वह मर्सिडीज कार के मालिक हैं। शपथपत्र के अनुसार, अरुण गोविल ने उप्र बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 1966 में मेरठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज से तथा 12वीं की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सहारनपुर से उत्तीर्ण की थी। उन्होंने वर्ष 1972 में आगरा विश्वविद्यालय के अधीन शाहजहांपुर स्थित जीएफ कॉलेज से बीएससी(स्नातक) की परीक्षा उत्तीर्ण की। अरुण गोविल ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा भरा। 

निर्वाचन अधिकारी को दिए गए शपथपत्र के अनुसार अरुण गोविल का पूरा नाम अरुण चंद्र प्रकाश गोविल है। गोविल द्वारा दाखिल शपथपत्र में बताया गया है कि उनके पास नकद राशि 375000 रुपये है, जबकि पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास 4,07,500 रुपये हैं। अरुण गोविल के बैंक खाते में 1,03,49,071 जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 80,43,149 रुपये हैं। उनके पास 2,82,18,828 रुपये मूल्य के विभिन्न कंपनियों के शेयर आदि हैं। दायित्वों के नाम पर अरुण गोविल ने एक्सिस बैंक से 14,64,028 रुपये का कार लोन भी लिया हुआ है। अरुण गोविल के पास मर्सिडीज कार (2022) है जिसका मूल्य 62,99,000 रुपये है। इसके अलावा उनके पास 220 ग्राम सोना (कीमत-10,93,291 रुपये) है जबकि पत्नी के पास 600 ग्राम सोना(कीमत-32,89,051रुपये) है। 

गोविल की कुल चल संपत्ति तीन करोड़ 19 लाख 75 हजार 635 रुपये दिखाई गई है। पत्नी लेखा अरुण गोविल के पास दो करोड़ 76 लाख 65 हजार 226 रुपये की चल संपत्ति है। उनकी कुल अचल संपत्ति पांच करोड़ 67 लाख 50 हजार 200 रुपये बताई गई है और उनकी पत्नी के नाम दो करोड़ 80 लाख नौ हजार 200 रुपये की अचल संपत्ति है। इन अचल संपत्ति में पुणे का एक भूखंड (प्लाट) और मुंबई के अंधेरी-पश्चिम में स्थित अमरनाथ टावर्स के दो फ्लैट (संख्या 305-306) शामिल हैं जहां वे रह रहे हैं। 

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024अरुण गोविलमेरठBJPचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKolihan Mine Lift Collapsed: राजस्थान में कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से हादसा, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 कर्मचारी फंसे; CM भजनलाल शर्मा ने लिया संज्ञान

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं किया, ईद हमारे घर में भी मनाया जाता था...", पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अरविंद केजरीवाल अब 'केजरी-भ्रष्टाचार-वाल' हैं, जेल से बचने के लिए उन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया है", शिवराज सिंह चौहान ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस वोट की राजनीति में इतनी गिर गई है...", उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विपक्षी दल पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी कम से कम एक चुनाव तो बेरोजगारी, महंगाई और अपनी नीतियों पर लड़ें", प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री की दी चुनौती

भारत अधिक खबरें

भारत"जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों से अपनी तुलना कर रहे PoK में रहने वाले लोग": कोलकाता में बोले जयशंकर

भारतMumbai hoarding collapse: एक रेप मामले में आरोपी है भावेश भिंडे, जानें एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के बारे में

भारतजयशंकर का पश्चिमी मीडिया पर कटाक्ष- "चुनाव परिणाम तय करने के लिए अदालत जाने वाले देश हमें दे रहे हैं ज्ञान"

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी तो काशी, मथुरा में बनेगा मंदिर, पीओके होगा हमारा", हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया सनसनीखेज बयान

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा