ओडिशा में भाजपा ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:55 IST2021-11-29T21:55:00+5:302021-11-29T21:55:00+5:30

BJP boycotts all-party meeting in Odisha | ओडिशा में भाजपा ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया

ओडिशा में भाजपा ने सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया

भुवनेश्वर, 29 नवंबर ओडिशा में विपक्षी दल भाजपा ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष एस. एन. पात्रो द्वारा बुलायी गई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया।

पात्रो द्वारा कथित तौर पर नेता प्रतिपक्ष पी के नाइक के स्थान पर विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी और विधायक जे.एन. मिश्रा को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दिए जाने के चलते भाजपा ने सर्वदलीय बैठक से दूरी बनायी। नाइक कोविड-19 से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।

सदन में विपक्ष के उपनेता बी.सी. सेठी ने दावा किया कि भाजपा को मुख्य विपक्षी दल के तौर पर आवश्यक सम्मान नहीं मिल रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले यह बैठक बुलायी थी।

सेठी ने दावा किया कि पिछले सत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था कि अन्य विधायकों को भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ''हालांकि, आज उन्होंने (विधानसभा अध्यक्ष ने) अनुमति प्रदान नहीं की, इसलिए मैं विरोधस्वरूप बैठक से बाहर आ गया।''

इस बीच, पात्रो ने संवाददाताओं से कहा, '' नेता प्रतिपक्ष के स्थान पर अन्य सदस्यों के शामिल होने से मुझे कोई आपत्ति नहीं थी। भाजपा को पहले नाइक के स्थान पर पार्टी के नए नेता का चयन करने दीजिए। नेता प्रतिपक्ष बीमार हैं, ऐसे में वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP boycotts all-party meeting in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे