भाजपा असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास, धरोहर पर हमले कर रही : राहुल गांधी
By भाषा | Updated: March 20, 2021 19:28 IST2021-03-20T19:28:05+5:302021-03-20T19:28:05+5:30

भाजपा असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास, धरोहर पर हमले कर रही : राहुल गांधी
मरियानी/गोहपुर (असम), 20 मार्च कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम में संस्कृति, भाषा, इतिहास, धरोहर और भाईचारे पर कथित हमले करने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर शनिवार को जमकर बरसे तथा लोगों को भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर मूल निवासियों के लोकाचार की हिफाजत की जाएगी।
राहुल, चुनावी राज्य असम में चुनाव प्रचार करने के लिए शुक्रवार को पहुंचे थे।
उन्होंने समूचा राज्य बाहरी लोगों को सौंपे जाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह देश के आम आदमी के लिए या उनके कल्याण के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ 2-3 सबसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने मरियानी और गोहपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भाजपा असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है...लेकिन हम आपकी और आपकी संस्कृति तथा अस्मिता की रक्षा करेंगे, नफरत खत्म करेंगे और शांति लाएंगे। यह आपका राज्य है और इसे नागपुर (आरएसएस मुख्यालय) से नहीं संचालित किया जा सकता।’’
असम को बाहरी लोगों को सौंपे जाने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार ने गुवाहाटी हवाई अड्डा का अधुनिकीकरण करने के लिए आपके 2,000 करोड़ रुपये खर्च किये थे। अब, इस हवाईअड्डे को आपसे छीन लिया गया और इसे अडाणी को दे दिया गया। इस तरीके से, देश में हर चीज प्रधानमंत्री के दो-तीन सबसे अमीर कारोबारी मित्रों को दी जा रही है।’’
राहुल ने कहा कि यदि असम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनते हैं, तो पार्टी ने जो ‘‘पांच गारंटी’’ दी है, उसे पूरा किया जाएगा। संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को निष्प्रभावी करने के लिए एक कानून लाया जाएगा, पांच लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, सभी को 200 यूनिट बजिली मुफ्त दी जाएगी, गृहणियों को प्रति माह 2,000 रुपये मिलेंगे और चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा कर 365 रुपये कर दी जाएगी।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘‘मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की थी। लेकिन आप जिन उत्पादों का उपयोग कर हैं, उस पर लगे लेबल को देखिए। वे सभी ‘मेड इन चाइना’ हैं। ऐसा इसलिए है कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी के जरिए उद्यमियों की कमर तोड़ दी।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसके बाद जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को एक सरल कर और सभी के फायदे वाला होने का वादा कर लागू किया गया। मोदी इसे पांच अलग श्रेणियों के साथ लेकर आए और अधिकतम दर 28 प्रतिशत है...इन दो फैसलों के चलते हजारों उद्योग बंद हो गए । वह (मोदी) कहते कुछ हैं, लेकिन करते कुछ और ही हैं।’’
राहुल ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘भाजपा सरकार ‘हम दो, हमारे दो’ के लिए काम कर रही है। ’’
उल्लेखनीय है कि यहां ‘हम दो’ का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हैं, जबकि ‘हमारे’ दो का मतलब संभवत: अडाणी और अंबानी से है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह उस स्थिति में किया जा रहा है, जब किसान, छोटे कारोबारी, श्रमिक और अन्य लोग अत्यधिक महंगाई की मार झेल रहे हैं।
राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) दो-तीन उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया। यहां तक कि उन्होंने तीन नये कृषि कानून लाकर किसानों पर हमला किया। यही कारण है कि हम आपके लिए पांच गारंटी लेकर आए हैं। ’’
सरकारी नौकरियों के रिक्त पड़े पदों को भरने में नाकाम रहने का भाजपा शासन पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले इन रिक्त पदों को भरा जाएगा और फिर निजी क्षेत्र को नौकरियां सृजित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी झूठ नहीं बोलता। देखिए, मैंने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब में चुनाव से पहले क्या बोला था। मैंने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में (कांग्रेस की) सरकार बनने के छह महीने के अंदर यह कर दिया गया। इसी तरह से, अन्य राज्यों में किये गये हर वादे पूरे किये गये हैं।’’
वह मरियानी में कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुरमी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, जहां पहले चरण के चुनाव के तहत 27 मार्च को मतदान होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।