भाजपा ने प्रदेश संगठन में 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों के नामों की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 18, 2021 00:51 IST2021-07-18T00:51:16+5:302021-07-18T00:51:16+5:30

BJP announced the names of the conveners and co-convenors of 22 cells in the state organization | भाजपा ने प्रदेश संगठन में 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों के नामों की घोषणा की

भाजपा ने प्रदेश संगठन में 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों के नामों की घोषणा की

लखनऊ, 17 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अपने संगठन को विस्तार देते हुए 22 प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों के नामों की घोषणा की।

भाजपा मुख्यालय से शनिवार देर रात जारी बयान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कानून एवं विधि प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, प्रवासी संपर्क प्रकोष्ठ, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी प्रकोष्ठ, श्रम प्रकोष्ठ तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ सहित 22 प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक तथा सहसंयोजक़ों के नामों की घोषणा की है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है जिसमें आठ प्रदेश उपाध्यक्ष, तीन प्रदेश महामंत्री, आठ प्रदेश मंत्री, प्रदेश कोषाध्‍यक्ष समेत कुल 24 पदाधिकारी के नाम शामिल हैं। सुमन लता जायसवाल को शोध विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP announced the names of the conveners and co-convenors of 22 cells in the state organization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे